धार। (लक्की जाजू) ग्रामीण जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र बाग देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
समाज के अनेक नागरिकों, कार्यकर्ताओं एवं युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और मानवीय सेवा की इस महान परंपरा को आगे बढ़ाया।
बाग सेवा पखवाड़े के तहत भारतीय जनता पार्टी बाग में रक्तदान शिविर माहेश्वरी धर्मशाला में रक्त दान शिविर लगाया।
शिविर मे जिला हॉस्पिटल बड़वानी की ब्लड टीम के डां संजय सांवनेर की ब्लड टीम के द्वारा। सर्व प्रथम भारत माता व पार्टी के महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । सुबह 10 बजे से ही रक्तदान करने के लिए कई लोग उत्साहित नजर आए।
इसमें जनप्रतिनिधि सहित सरकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों ने भी बढ़कर हिस्सा लिया रक्तदान करने आए भाजपा ग्रामीण धार जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार, सेवा पखवाडे के जिला संयोजक सदाशिव बर्फा एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश सिसोदिया ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया गया। रक्तदान शिविर में युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
साथ ही महिलाओं ने भी रक्तदान किया और देर शाम तक 43 लोगों ने 43 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान भाजपा वरिष्ठ नेता श्यामसुंदर अगाल, डाॅ प्रकाश पटेल, महामंत्री अंकित झंवर, सुरेश रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ विवेक राठौर, पूर्व मंडल अध्यक्ष अभय सिंह मंडलोई, अनिल झंवर, दिनेश झंवर, संजय देपाले, दिलीप बुब, प्रकाश शर्मा, विक्रम सिसोदिय, धर्मेंद्र सोलंकी, राजेश बलदवा, केसर सिंह मंडलोई, संजय निगवाल, वेदांश अगाल, दिनेश डांगरा,अमर सिंह चौहान, राकेश जायसवाल, रमेश सिसोदिया, महेश मोरी, जितेन्द्र राठौड़, दीपक खोटे का रक्त दान शिविर में विशेष योगदान रहा।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना