सरदारपुर/धार। राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में नगर के क्षत्रिय राजपूत समाज द्वारा 23 मई को भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी।
महाराणा प्रताप सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जय घोष के साथ रैली का शुभारंभ शाम 5:30 बजे मेला मैदान स्थित महाराणा प्रताप वाटिका से होगा। रैली में युवागण परंपरागत तरीके से पगड़ी पहनकर शामिल होंगे।
रैली मेला मैदान से प्रारंभ होकर श्री राम लोहार मंदिर, न्यू बस स्टैंड कार्नर, पुराना बस स्टैंड, मैन चौपाटी चबूतरा चौक लाल दरवाजा तीन बत्ती चौराहा पटेल मार्ग होते हुए पुनः पुराना बस स्टैंड होते हुए तेजाजी मंदिर पहुंचेगी। जंहा पर महाआरती का आयोजन कर प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही सामाजिक एकता को लेकर भी मंथन किया जाएगा।
सौंपे दायित्व
वाहन रैली को लेकर युवाओं की बैठक भी आयोजित की गई थी। बैठक में समाज के युवाओं को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। साथ ही आयोजन को लेकर रूपरेखा एवं रूट तय किया गया। वाहन रैली को लेकर समाज के युवाओं में जबरदस्त उत्साह की लहर छाई हुई है।
उक्त जानकारी आयोजन के मीडिया प्रभारी समंदरसिंह एवं अजय बारोड़ ने दी।
Follow Us
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
भव्य एवं विशाल श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन
निर्वाचन टीम पर हमला, करीब 60 व्यक्तियों पर केस दर्ज
जनता के दरबार में दोनों दल भाजपा की राह आसान नही!