madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Robbery in broad daylight, miscreants attacked and took away a bag full of Rs 15 lakh

Robbery in broad daylight, miscreants attacked and took away a bag full of Rs 15 lakh

दिनदहाड़े डकैती, हमला कर 15 लाख रुपये से भरा बैग ले गए बदमाश

खरगोन। शहर के डाबरिया रोड पर एक जिनिंग कर्मचारी के साथ 15 लाख रुपये की दिनदहाड़े लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया। कर्मचारी बैंक से रुपये लेकर जिनिंग लौट रहा था, इसी दौरान जिनिंग से 100 मीटर पहले नकाबपोश दो बाइक सवारों ने कर्मचारी के सिर पर डंडे से वारकर घायल कर दिया। लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। अस्पताल में उपचारित घायल कर्मचारी प्रकाश महाजन ने बताया हमलावर दो थे, जिन्होंने बाइक सामने अड़ाने के बाद डंडे से अचानक सिर पर वार कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले।

जिनिंग से 100 मीटर दूरी पर वारदात —

एक हमलावर का उन्होंने चेहरा देख लिया है, जिसे वे पहचान सकते हैं। रुचि जिनिंग संचालक प्रकाश महाजन ने बताया कर्मचारी प्रकाश रोज की भांति बैंक से रुपए लेकर लौट रहा था, दोपहर करीब 12.20 बजे जिनिंग से महज 100 मीटर की दूरी पर लूट की वारदात हो गई। कर्मचारी रोज अलग वाहन से जाता हैं और साथ दूसरा कर्मचारी होता हे। प्रकाश आज अकेला गया था।

हम समझे किसी का विवाद हो रहा है —

प्रत्यक्षदर्शी जीनिंग मजदूर सखाराम व राहगीर विशाल ने बताया कि गुरुवार का दिन छुट्टी का है। शराब पीकर मजदूर विवाद कर रहे होंगे। मुनीम के सिर से खून निकला और दो नकाबपोश बाइक लेकर भागने लगे तो घटना पता लगी।

उन्होंने बताया कि एक आरोपित सफेद शर्ट और दूसरा काली जैकेट पहना था। पीछे वाले काले जैकेट पहने युवक ने डंडे से हमला किया। इसके बाद बैग छीनकर जैकेट में भरा और डाबरिया की ओर बाइक लेकर गए।

पुलिस टीम अलग अलग जगह रवाना हुई हैं। वारदात में चार से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। इसमें बैंक और रास्ते में रेकी करने वाले हो सकते हैं। पुलिस 20 से ज्यादा जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी