20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ कहावत को चरितार्थ करता धार जिले का शिकायती एक वाक्या। जहां पर एक निजी चिकित्सालय एवं एजुकेशन संस्थान के संचालक द्वारा एक निजी चिकित्सालय पर आरोप लगाया गया कि वहां पर बगैर डिग्री धारी डॉक्टर सेवा प्रदान कर रहे हैं। जबकि उक्त संस्था के संचालक द्वारा यह नहीं बताया गया कि जो लोग वहां पर सेवा प्रदान कर रहे हैं वह उनकी संस्था से ही डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र या वहीं पर अध्ययनरत छात्र हैं। जब उनके

मामला कुछ यूं ही कि जब छात्रों द्वारा वहां से अपने मूल दस्तावेज की प्रतिया मांगी गई तो उक्त संस्था के संचालक ने उन लोगों पर आरोप लगाते हुए वह लोग जहां पर अपना जीवन यापन करने के लिए कार्य कर रहे हैं। उस संस्था को बदनाम करने के प्रयास किए जा रहे है।

आपको बता दें कि शहर के जाने-माने एवं बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा एवं स्वच्छ साफ माहौल प्रदान करने वाले शहर के एकमात्र चिकित्सालय धारेश्वर हॉस्पिटल को बदनाम करने के प्रयास किया। हालांकि धारेश्वर अस्पताल के संचालक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई जवाब मीडिया को नहीं दिया गया।

मामला यह है कि एक प्रेस नोट के जारी करने के साथ ही यह कॉलेज एवं अस्पताल संचालक दूसरों के ऊपर ऐसे आरोप लगा रहे हैं जैसे किसी को फूलों की माला पहनाई जा रही हो। कहते हैं कि दिया तले अंधेरा खुद कई अनैतिक अवैधानिक कार्य कर रहे हैं, उसका कुछ नहीं।

सूचना के अधिकार एवं विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा। जिसमें उक्त कॉलेज और उक्त कॉलेज के संचालक द्वारा संचालित हॉस्पिटल के और हॉस्पिटल में हो रही गतिविधियों के बरे में विशेष रूप से खुलासा किया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी