madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कच्चे रास्ते पर मिली महिला की लाश, शरीर पर नहीं थे कपड़े… पास पड़ी थी शराब की खाली बॉटलें।

खंडवा। खंडवा शहर से कुछ दूर ग्रामीण क्षेत्र के कच्चे रास्ते पर एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू की है। शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया है। फारेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं है।

पुलिस की प्रांरभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के जसवाड़ी रोड पर शनिवार सुबह रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों को एक महिला का शव दिखाई दिया।

महिला के सिर पर निशान थे, ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने कुचला हो। घटनास्थल पर पुलिस को शराब की खाली बोतलें और स्कूटी भी मिली है। बताया जा रहा है कि महिला की शिनाख्त हो चुकी है। महिला कोतवाली थाना के रामनगर चौकी क्षेत्र के चिराखदान मल्टी की रहने वाली बताई जा रही है।

मामले में एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि महिला की शिनाख्त हो गई है। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। जांच जारी है, जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।

मल्टी में आए दिन सामने आते हैं विवाद

उल्लेखनीय है कि चिराखदान मल्टी में आए दिन लोगों के बीच विवाद सामने आते हैं। यहां कोई किसी का ऑटो जला देता है, तो कोई छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करने लगता है। अब नया मामला महिला का सामने आया है, जिसका शव शनिवार सुबह भंडारियां रोड पर मिला। इधर घटनास्थल से जुड़े स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय यहां नशेड़ियों की आवाजाही रहती है। नशेडी खाली जगह देख कर अपना अड्डा बना लेते हैं और शराब पीते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी