20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The girl consumed poison while making a video, only I know how much I have loved her

The girl consumed poison while making a video, only I know how much I have loved her

वीडियो बनाते हुए लड़की ने खाया जहर, मैंने कितना प्यार किया है यह सिर्फ मुझे पता है

सच तो सिर्फ मुझे ही पता है, मैंने कितना प्यार किया है, वीडियो बनाते हुए लड़की ने खाया जहर।

धार। शहर में एक ही सप्ताह में युवक-युवती के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जो पहले एक युवक ने आत्महत्या की थी। इसके बाद एक युवती ने आत्महत्या की है। बताया जा रहा है कि दोनों ही युवक-युवती के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था। हालांकि इस बात की किसी भी तरह से आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।

युवती ने 22 मार्च को आत्महत्या की थी। इस दौरान युवती ने एक वीडियो भी बनाया था। जो मौत के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक मिनट 27 सेकंड का है। वीडियो में युवती जहरीला पदार्थ खाते हुए दिखाई दे रही है। ये वीडियो किसने वायरल किया है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

सवाल यह भी उठ रहा है कि युवती ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।

इस बारे में अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक शहर की युवती ने 22 मार्च को सुसाइड किया था।

इस पर स्वजन जिला अस्पताल युवती को लेकर पहुंचे थे। यहां डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद युवती के शव को स्वजन देवास ले गए।

आत्महत्या के पहले युवती ने इंस्टाग्राम पर फोटो साझा किए थे। इसमें एक युवक की चिता जलते हुए दिखाई दे रही है।

इस फोटो में टिप्पणी में युवती ने लिखा था कि सबको लगता है कि मेरी वजह से सब कुछ हुआ है। सच तो सिर्फ मुझे ही पता है, मैंने कितना प्यार किया है।

सूचना के बाद नाैगांव पुलिस टीम ने युवती ने जिस कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की थी। उस कक्ष को सील कर दिया और जांच की जा रही है।

15 मार्च को युवक ने की थी आत्महत्या —

इधर एक सप्ताह पहले ही 15 मार्च को फांसी वाली टेकरी के निवासी दीपक पुत्र सेवाराम ने खुदकुशी की थी। युवक ने आत्महत्या किस कारण से की है। इस बारे में स्वजन नहीं बता पा रहे है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी