मनावर/धार। सी पी आर एस पी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण धार, भोपाल तथा अपना थिएटर संस्थान के द्वारा शिक्षक प्रशिक्षण का दो दिवसीय कार्यक्रम 28 और 29 नवंबर को मनावर के मॉडल स्कूल में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत प्रियेश प्रधान और भावना जी के द्वारा सी पी आर एस पी प्रोजेक्ट के उद्देश्य के साथ कारण और अपेक्षाएं तथा भारत विश्व के आंकड़े सभी सहभागी टीम के साथ एवं टीचर के साथ साझा किए।
कार्यक्रम में मनावर थाना से एस आई रोहित चौहान ने मनावर की दुर्घटनाओ के आंकड़े, सड़क नियम की मानसिकता, हेलमेट आदि को पहनना व ट्रैफिक नियम को पालना करने का आग्रह किया।

उन्होंने रोड सुरक्षा के नियम के उल्लंघन न करने तथा लोगों से इसमें योगदान देने का आह्वान किया साथ ही पुलिस की सख्ती को गलत तरीके से नहीं देखने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी स्कूलों से अपने स्कूलों के लिए प्लान बनाने वह स्कूलों में विद्यार्थियों से नियम पालन वह मौजूदा व्यवहार में परिवर्तन लाने का प्रयास का आव्हान किया। साथ ही आगामी तीन दिवस में स्कूलों में विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पर सर्वे फार्म को भरना। आगामी सीपीआरएस की प्रोजेक्ट में मार्च 2023 तक स्कूलों में प्रतियोगिता, प्रार्थना में मैसेज देना, तथा स्कूल कार्यक्रम का हिस्सा बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
एमपीआरआरडीए तथा अपना थिएटर के सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Follow Us Social media
More Stories ( ज़्यादा कहानियां )
बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर के मृत शव मिले
शहर में होटल संचालक खुलेआम उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से आगे निकली कांग्रेस