11/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

What has happened since the obscene act on the expressway on the night of May 13?

What has happened since the obscene act on the expressway on the night of May 13?

एक्सप्रेस-वे पर 13 मई की रात हुई अश्लील हरकत के बाद से अब तक क्या हुआ

मंदसौर में एक्सप्रेस-वे पर 13 मई की रात हुई अश्लील हरकत के बाद से अब तक क्या हुआ, पढ़‍िए यहां —

मंदसौर। मध्य प्रदेश के मंदसौर से खुद को भाजपा नेता बताने वाले मनोहरलाल धाकड़ के एक वायरल वीडियो ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। वीडियो में धाकड़ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अपनी एक महिला मित्र के साथ संबंध बनाते हुए नजर आए। पुलिस ने धाकड़ को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आईए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या-क्या हुआ और इसके पीछे की कहानी।

13 मई की रात की है घटना —

मंदसौर जिला पंचायत सदस्य के पति और खुद को भाजपा नेता बताने वाले मनोहरलाल धाकड़ 13 मई की रात अपनी एक महिला मित्र के साथ कार (एमपी-14-सीसी-4728) से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचे थे। एक्सप्रेसवे पर नीमथुर के पास उन्होंने कार खड़ी की और बाहर निकलकर महिला मित्र के साथ सड़क पर ही संबंध बनाए। इस दौरान यह पूरी घटना एनएचएआई द्वारा रास्ते में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

21 मई को वीडियो हुआ वायरल —

मनोहरलाला धाकड़ का यह वीडियो 21 मई को वायरल हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान धाकड़ गायब हो गए थे, वे कहां हैं, इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। परिवार के लोग भी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते रहे।

23 मई को पुलिस ने धाकड़ के खिलाफ दर्ज किया केस —

वीडियो वायरल होने के बाद भानपुरा पुलिस ने 23 मई को मनोहरलाल धाकड़ के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में उस महिला की तलाश भी की जा रही हैं, जो धाकड़ के साथ थी। इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्‍याय संहिता की धारा 296, 285, 3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर किया।

एक्सप्रेस-वे के बीच में पहुंचकर डांस भी किया —

इस दौरान एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मनोहरलाल धाकड़ और महिला एक्सप्रेसवे के बीच में पहुंचकर घूमते नजर आ रहे हैं, इस दौरान इन्होंने वहां पर डांस भी किया। यह पूरी हरकत के दौरान उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि यह सभी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो जा रहा है।

25 मई को मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया —

मंदसौर के भानपुरा थाने की पुलिस ने 25 मई को मनोहरलाल धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि धाकड़ खुद ही पुलिस थाने में सरेंडर करने पहुंचा था। अब तक उस महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई, जो उस दौरान धाकड़ के साथ मौजूद थी।

What has happened since the obscene act on the expressway on the night of May 13?
What has happened since the obscene act on the expressway on the night of May 13?

वीडियो वायरल होने के पीछे की कहानी —

आशंका जताई जा रही है कि एनएचएआई के कर्मचारियों ने वीडियो के आधार पर मनोहरलाल धाकड़ से संपर्क कर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। जब इनके बीच में बात नहीं बनी तो कर्मचारियों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस मामले में एनएचएआई ने तीन अस्थायी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जिनकी आवाज वीडियो में आ रही थी।

आगे यह हो रही जांच —

भानपुरा पुलिस ने इस पूरे मामले में एनएचएआई से उन सभी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी है जो 13 मई की रात को ड्यूटी पर थे। लिस्ट मिलने के बाद सभी से पूछताछ की जाएगी और जांच आगे बढ़ेगी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने यह साफ कर दिया कि धाकड़ का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है। उधर विपक्ष का कहना है कि धाकड़ की पत्नी भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य हैं।

कहां है वो महिला —

भानपुरा पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ की महिला मित्र की तलाश भी तेजी से शुरू कर दी है। इसको लेकर धाकड़ से भी पूछताछ की जा सकती है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!