30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Will there be a procession of those who fired the shots or will their houses be demolished, watch with Madhya Bharat Live

Will there be a procession of those who fired the shots or will their houses be demolished, watch with Madhya Bharat Live

गोली चलाने वालों का निकलेगा जुलूस या टूटेंगे मकान देखिए मध्यभारत live के साथ

धार। जैसा कि अन्य जिलों एवं शहरों में हो रहा है किसी भी अपराधी को अपराध करने के उपरांत पुलिस जब पकड़ कर लाती है, तब पुलिस रिमांड के दौरान अपराध किए गए क्षेत्र में पुलिस नंगे पैर हथकड़ी लगाकर जुलूस निकलती है। जिससे उस क्षेत्र में उस व्यक्ति का दबदबा कम होता है। इतना ही नहीं अगर मुजरिम आदतन अपराधी है तो उसके ऊपर आर्थिक रूप से दबाव डालने के लिए उनके द्वारा बनाए गए मकान को भी जमीदोज करने का कार्य पुलिस और नगर पालिका करती है।

गौरतलब हे की पूर्व में भी जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रह्माकुंडी के एक लड़के द्वारा एक लड़की को गोली मारने पर उसके मकान को जमीदोज करने की कार्रवाई की गई थी। क्या इस बार फिर धार पुलिस अपराधी के मकान को जमीदोज करने की कार्रवाई करेगी। यह तो वक्त ही बताएगा फिलहाल पुलिस ने मुकदमा कायम कर जांच में लिया है।

पुलिस के अनुसार —

राम नायक पिता बाबुलाल नायक जाति बंजारा उम्र 54 साल निवासी ब्रम्हाकुण्डी धार को आरोपी अन्ना उर्फ आनंद व उसके अन्य 02 साथीयों ने पुरानी रंजिश को लेकर पिस्टल निकालकर जान से मारने की नियत से दो तीन गोलिया चलाई। दो गोलिया राम के दोनों पैरो में लगी व एक साथी ने सिर तरफ धारदार फालिये से वार किया जो नायक ने दाहिने हाथ से पकड लिया। जिससे हाथो व कंधो में चोट आई तिसरे साथी ने हाथ मे लिये लठ्ठ से मारा जिससे कंधो और शरीर पर चोटे आई। 

कोतवाली पुलिस ने भादवी की धारा 307, 34 व बीएनएस की धारा 109, 3(5) में अन्ना उर्फ आनंद व उसके अन्य 02 साथीयों पर प्रकरण दर्ज कर जाँच में लिया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी