बरमंडल पंचायत से आ रही लिपापोती की बू, आंगनवाड़ी भवन तोड़ बना दी दुकानें।
धार। (मनीष जैन) राज्य की मोहन सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए नित नए प्रयत्न किये जाते है। बावजूद इसके सरकार के ही कुछ नुमाइंदे सरकार की छवि को धूमिल करने पर आमादा है, ऐसा ही एक मामला आज हम उजागर करने जा रहे है। जहा भ्रष्टतंत्र के हुक्मरानों द्वारा राज्य सरकार और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगा दिया है।
आंगनवाड़ी नही ननिहालो का सपना तोड़ा —
धार जिलें की सरदारपुर तहसील की बरमंडल पंचायत मे एक अनोखा अद्वितीय मामला सामने आया है, जहां सरपंच सचिव की जुगल जोड़ी ने सरकारी आंगनवाड़ी भवन ही जमींदोज कर दिया और उस अपने सपनों की दुकानों का अवैध निर्माण भी किया जा रहा है।
आंगनवाड़ी तोड़ने की कोई वैध अनुमति नही —
वहीं सूत्रों की माने तो संजय कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी भवन को जमींदोज करने के लिए पंचायत के पास कोई वैध अनुमति भी नही है
जनपद सी ई ओ ने नही उठाया कॉल —
वहीं उक्त मामले पर जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा जनपद सी ई ओ से बात करना चाही तो उन्होंने एक बार फोन उठाकर कहा की देर से बात करते है और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।
सरपंच बोले सचिव से बात करो —
वही जब उक्त मामले मे हमारे प्रतिनिधि द्वारा आंगनवाड़ी तोड़ने संबंधित अनुमति की चर्चा की गई तो सरपंच बोले की सभी अनुमतियां सचिव के पास है आप उनसे बात करो।
वहीं जब इस मामले पर सचिव बालू चरपोटा से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी फोन कट कर दिया।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना