09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Corruption and collusion, Secretary Sarpanch's vague reply, CEO is not picking up calls

Corruption and collusion, Secretary Sarpanch's vague reply, CEO is not picking up calls

भ्रष्टाचार और मिलीभगत, सचिव सरपंच का गोलमोल जवाब, CEO नहीं उठा रहे कॉल

बरमंडल पंचायत से आ रही लिपापोती की बू, आंगनवाड़ी भवन तोड़ बना दी दुकानें।

धार। (मनीष जैन) राज्य की मोहन सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए नित नए प्रयत्न किये जाते है। बावजूद इसके सरकार के ही कुछ नुमाइंदे सरकार की छवि को धूमिल करने पर आमादा है, ऐसा ही एक मामला आज हम उजागर करने जा रहे है। जहा भ्रष्टतंत्र के हुक्मरानों द्वारा राज्य सरकार और लोकतंत्र की प्रतिष्ठा पर सवालिया निशान लगा दिया है।

आंगनवाड़ी नही ननिहालो का सपना तोड़ा —

धार जिलें की सरदारपुर तहसील की बरमंडल पंचायत मे एक अनोखा अद्वितीय मामला सामने आया है, जहां सरपंच सचिव की जुगल जोड़ी ने सरकारी आंगनवाड़ी भवन ही जमींदोज कर दिया और उस अपने सपनों की दुकानों का अवैध निर्माण भी किया जा रहा है।

आंगनवाड़ी तोड़ने की कोई वैध अनुमति नही —

वहीं सूत्रों की माने तो संजय कॉलोनी स्थित आंगनवाड़ी भवन को जमींदोज करने के लिए पंचायत के पास कोई वैध अनुमति भी नही है

जनपद सी ई ओ ने नही उठाया कॉल —

वहीं उक्त मामले पर जब हमारे प्रतिनिधि द्वारा जनपद सी ई ओ से बात करना चाही तो उन्होंने एक बार फोन उठाकर कहा की देर से बात करते है और उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया।

सरपंच बोले सचिव से बात करो —

वही जब उक्त मामले मे हमारे प्रतिनिधि द्वारा आंगनवाड़ी तोड़ने संबंधित अनुमति की चर्चा की गई तो सरपंच बोले की सभी अनुमतियां सचिव के पास है आप उनसे बात करो।

वहीं जब इस मामले पर सचिव बालू चरपोटा से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी फोन कट कर दिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!

Subscribe