कुक्षी। (नरेन सीरवी) नाबालिक का अपहरण कर बलात्कार करने वाले राज्य असम से 01 व गुजरात से 01 आरोपी पुलिस चौकी निसरपुर थाना कुक्षी पुलिस की गिरफ्त में।
घटना दिनांक 09.10.2025 को फरियादीया ने चौकी हाजिर आकर जबानी रिपोर्ट किया मेरी सबसे छोटी लड़की की उम्र 16 साल है, जो की रात मे घर से बिना बताये कही चले गयी, उसे आस पास रिस्तेदारी मे तलाश किया नहीं मिली उसके बाद चौकी पर रिपोर्ट करवाने पर थाना कुक्षी पर अपराध क्रमांक 470/2025 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
नाबालिक बालिका होने से मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विजय डावर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी सुनिल गुप्ता के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव के मार्ग दर्शन में अपहर्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित की गई। जिसमें चौकी प्रभारी निसरपुर उनि रवि वास्कले सउनि थानसिंह जमरा, आर.968 सुभाष, मआर किरण एवं टीम के सदस्य थे।
पुलिस चौकी निसरपुर थाना कुक्षी की टीम के द्वारा लगातार प्रयास के दौरान मुखबीर के माध्यम से एवं तकनिकी साक्ष्यो व विवेचना मे आये संदेहीयो के मोबाईल नम्बरो के सीडीआर लोकेशन प्राप्त कर अवलोकन करते अपह्ता का लोकेशन तमिलनाडु राज्य मे मिलने पर चौकी निसरपुर से टीम गठित कर टीम मे सउनि थानसिंह जमरा आर. 968 सुभाष, म.आर. किरण के रवाना होकर तमिलनाडु राज्य के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिक अपह्ता तमिलनाडु मे है, जो वरिष्ट अधिकारियो के आदेशानुसार टीम को तमिलनाडु रवाना किया गया। जो लगातार सायबर धार से सम्पर्क करने पर नाबालिक अपह्ता का लोकेशन असम राज्य मे होने से टीम को असम रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया। बाद टीम बाग्लादेश भुटान सीमा के पास असम राज्य के गोलाघाट जिले से अपह्ता को करीब 3000 किलोमीटर का सफर कर दस्तयाब कर चौकी निसरपुर थाना कुक्षी जिला धार मध्यप्रदेश लेकर आये जहां अपह्ता के महिला उपनिरीक्षक पूछताछ कराने पर जो अपह्ता द्वारा आरोपी राज शिन्दे व कुशल भुमिज द्वारा अपहरण कर बलत्कार करने के सम्बन्ध मे बताने पर कथनो के आधार पर व विवेचना मे आये साक्ष्यो के आधार पर आरोपी कुशल उर्फ गुड्डु पिता सुनिल भुमिज जाति आदिवासी उम्र 20 साल निवासी अमलापती गोलाघाट थाना गोलाघाट जिला गोलाघाट राज्य असम व राज उर्फ छोटिया पिता अनिल शिन्दे जाति बलाई उम्र 19 वर्ष निवासी कटनेरा बसाहट निसरपुर हाल मुकाम बड़ौली गुजरात गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया।
उल्लेखनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा टीम को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई।

ताजा समाचार (Latest News)
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
शिक्षा विभाग में भी रिश्वतखोरी चरम पर, BEO का बाबू रिस्वत लेते गिरफ्तार