06/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

When the friend came out of the girl's room, her boyfriend was standing outside... he stabbed her in the thigh so hard that he died

When the friend came out of the girl's room, her boyfriend was standing outside... he stabbed her in the thigh so hard that he died

लड़की के रूम से निकला दोस्त, तो बाहर खड़ा था उसका प्रेमी… जांघ पर ऐसा चाकू मारा कि चली गई जान

भोपाल। गोविंदपुरा क्षेत्र में प्रेम त्रिकोण में एक युवती के प्रेमी ने उसके दोस्त की हत्या कर दी। युवक नर्मदापुरम से गौतम नगर में रहने वाली अपनी मुंहबोली बहन से मिलने आया था। बहन के रूम में ही उसकी दोस्त भी रहती थी। दोनों के मिलने की सूचना युवती के प्रेमी को मिली तो वह अपने दोस्त के साथ उनके रूम पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी।

विवाद बढ़ने पर प्रेमी ने युवक की जांघ में चाकू मार दिया। ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई। गोविंदपुरा थाना पुलि़स ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि आरोपितों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय शिवम कलम नर्मदापुरम क्षेत्र का रहने वाला है और प्राइवेट काम करता है। शिवम बुधवार को गौतम नगर में रहने वाली मुंहबोली बहन के घर आया था। यहीं शिवम की दोस्त भी रहती है।

रात करीब साढ़े 11 बजे वह घर से बाहर निकला तो युवती के प्रेमी शिव राजपूत और उसके दो साथियों ने शिवम पर टिप्पणी की जिसके बाद विवाद बढ़ा और शिव राजपूत ने उसकी जांघ पर चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग निकले।

स्थानीय लोगों ने शिवम को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुख्य आरोपित शिव राजपूत नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा का रहने वाला बताया जा रहा है, जो कि गौतमनगर क्षेत्र में ही रहता है। फिलहाल पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!