madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Why can't prayers be offered throughout the day? Isn't India a Hindu nation?

Why can't prayers be offered throughout the day? Isn't India a Hindu nation?

आखिर क्यों नहीं हो सकती दिनभर पूजा क्या भारत हिंदू राष्ट्र नहीं

सिर्फ कहने को भारतीय जनता पार्टी भगवाधारी कहलाती है, नाम अलग काम अलग की तर्ज पर हो रहै देश में कार्य।

धार। गांवो में पंच से सरपंच, शहर में पार्षद से विधायक और देश प्रदेश में मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री तक सभी भाजपा के फिर हिन्दू समाज पूजा के लिए विवश, हिंदुओं की आस्था का केंद्र भोजशाला, पुनः कर रही अपने अस्तित्व और हिंदू समाज की अखंड पूजा का इंतजार।

दुल्हन की तरह सजा शहर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर —

विगत कई दिनों से भोजशाला में अखंड पूजा को लेकर पूरे धार शहर को भगवामय बना दिया गया है, वहीं भोजशाला के आसपास क्षेत्र में एक भी भगवान ध्वज नजर नहीं आ रहा, ना ही भोजशाला क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई तैयारीयां दिखाई दे रही है। कई दिनों से शहर में पुलिस का कड़ा पहरा नजर आ रहा है। शहर की हर गलियों में पुलिस का सख्त रवैया देखकर ऐसा लगता है मानो धार शहर को भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर बना दिया गया है।

आखिर क्यों नहीं हो सकती दिनभर पूजा क्या भारत में नहीं है !

कहने को हम हिंदू राष्ट्र में रह रहे हैं, पर हमारे हाथ में कुछ नहीं। भारत हिंदू राष्ट्र होने के साथ-साथ हिंदुओं के लिए किसी प्रकार कोई अधिकार प्रदान नहीं करता। इसका जीता जागता उदाहरण है धार में स्थित भोजशाला इसके कई प्रमाण और इतिहास में भी वर्णन होने के बावजूद यह अति प्राचीन मा वाग्देवी का मंदिर स्थल होने के उपरांत भी यहां पर हिंदुओं को पूजा अर्चना करने के लिए शासन प्रशासन व पुलिस के सामने लाचार विवश होना पड़ रहा है। यह बड़ी विडंबना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!