31/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों में मध्‍य प्रदेश के हंडिया के 15 और 1 मालपौन का।

हरदा। गुजरात के बनासकांठा के डीसा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें हरदा जिले की हंडिया तहसील निवासी 16 मृतकों के नाम सामने आए हैं। इनमें कई परिवार ऐसे हैं, जो प्रभावित हुए हैं। घटना में मृतकों की जानकारी प्राप्त होने के बाद हंडिया में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी प्रभावित परिवारों के पास पहुंचे और मृतकों के बारे में जानकारी ली। जिन परिवारों ने अपनों को खोया उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया। घर से कई किलोमीटर दूर दो वक्त की रोटी के लिए काम करने गए मजदूरों को क्या पता था कि उनकी इतनी दर्दनाक मौत होगी।

मृतकों की सूची तैयार —

प्रशासन और पुलिस ने मृतकों की सूची तैयार की है। सूची के अनुसार 35 वर्षीय गुड्डी बाई पत्नी भगवान सिंह, 16 वर्षीय विजय पिता भगवान सिंह, 15 वर्षीय अजय पिता भगवान सिंह, 12 वर्षीय कृष्णा पिता भगवान सिंह, 30 वर्षीय राकेश पिता बाबूलाल, 25 वर्षीय डाली बाई पत्नी राकेश, 45 वर्षीय किरण पत्नी राकेश, 3 वर्षीय नैना पुत्री राकेश, 22 वर्षीय विष्णु पिता सत्यनारायण, 23 वर्षीय राकेश पिता सत्यनारायण, 12 वर्षीय बिट्टू पिता सत्यनारायण, 26 वर्षीय सुरेश पिता अमर सिंह, 36 वर्षीय बबीता पत्नी संतोष, 18 वर्षीय धनराज पिता संतोष, 12 वर्षीय संजय पिता संतोष सभी निवासी हंडिया तहसील मुख्यालय तथा 23 वर्षीय विजय पिता रामदीन काजवे निवासी हंडियसा तहसील के मालपौन गांव शामिल हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!