30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

इंदौर। (संतोष अग्रवाल) इंदौर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह यूं ही नहीं नंबर वन है। बुधवार को रंगपंचमी की गेर में जनता ने जबरदस्त उत्साह दिखाते हुए अपनेपन का रंग बिखेरा तो दूसरी तरफ गेर खत्म होते ही नगर निगम का अमला सड़कों की साफ-सफाई के लिए मैदान में उतर गया। गेर खत्म हुई और नगर निगम के 500 सफाई मित्र मशीनों के साथ सड़क पर उतर गए।

A dumper picked up shoes and slippers from a non-route and cleaned the city for 2 hours

उन्होंने देखते ही देखते 38 मिनट में राजवाड़ा क्षेत्र चकाचक कर दिया। इसके बाद सराफा, खजूरी बाजार, जवाहर मार्ग और आसपास के क्षेत्रों की सफाई का नंबर आया।

A dumper picked up shoes and slippers from a non-route and cleaned the city for 2 hours

करीब दो घंटे में राजवाड़ा चौक सहित पूरा गेर मार्ग को चकाचक किया जा चुका था। हर बार गेर के बाद बड़ी मात्रा में जूते-चप्पल सड़कों पर नजर आते थे। इस बार ऐसा नहीं था। निगम की टीम ने गेर मार्ग से करीब एक डंपर जूते-चप्पल उठाए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी