madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू) युवाओ की टोली गली मोहल्ले मे घर-घर जाकर सम्पर्क कर युवा संगम में आने हेतु प्रेरित कर पंजीयन कर रहे हैं।

संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है, उसी सन्दर्भ में सम्पूर्ण भारत वर्ष में अनेकों कार्यक्रम समाज के बीच किये जा रहे है, उसी कड़ी में युवा संगम कार्यक्रम का आयोजन भी पूरे देश के साथ बाग मे भी आयोजीत किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने के संदर्भ मे युवको का दल परिवारो सम्पर्क कर आने का आहवान कर रहे है। जो कि बाग खण्ड स्तर पर आयोजित किया जाना तय हुआ है।

युवा संगम कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए युवाओं को संघ से जोड़ना और संघ के विचार को समझाना है, ताकि अधिक से अधिक युवा संघ से जुड़ कर देश हित और समाज हित मे कार्य करे, उसी उद्देश्य को नियत रखते हुए बाग खण्ड में भी रविवार 23 नवंबर को स्थानीय सरस्वती शिशु विघा मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें बाग नगर और ग्रामीण अंचल से तकरीबन 600 से अधिक युवाओ ने सहभागिता का लक्ष्य रखा है।

रविवार सुबह से शुरू होगा, कार्यक्रम में सर्व प्रथम 1 घंटे खेल, उसके बाद संघ के 100 वर्ष की यात्रा पर चर्चा सत्र रखा गया है, जिसमें युवाओं से इस विषय पर चर्चा की जायेगी कि किस तरह संघ ने अपने 100 वर्ष पूर्ण किए है?

उसके बाद समापन सत्र में बौद्धिक रहेगा, फिर सामूहिक भोजन होगा। युवाओं ने कार्यक्रम में आने हेतु प्रेरित करने के लिए युवा टोली नगर में घर-घर पहुंच कर सम्पर्क कर आमंत्रित कर पंजीयन कर रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!