10 हजार के इनामी बदमाशों में से शेष फरार ईनामी बदमाश को पकडने मे कोतवाली धार पुलिस को मिली बडी सफलता।
धार। फरियादी राम पिता बाबुलाल नायक जाति बंजारा उम्र 54 साल निवासी ब्रह्ममाकुण्डी के साथ पुरानी रंजीश को लेकर दिनांक 24.11.2024 को शाम करीब 4.20 बजे अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने फरियादी फुटपाथ पर से सब्जिया खरीद रहा था तभी अन्ना उर्फ आनंद अपने अन्य साथियों के साथ आया और अन्ना ने पिस्टल निकालकर फरियादी के उपर जान से मारने की नियत से दो तीन गोलिया चलाई थी जो पैरो मे लगी व अन्य साथियो द्वारा भी मारपीट कि गई थी।
फरियादी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली धार पर अपराध क्र.623/2024 धारा 109, 3(5) बी.एन.एस.का दर्ज किया गया था। प्रकरण मे आरोपीयान कि गिरफ्तारी हेतु 10000/- रुपये का ईनाम कि उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक धार द्वारा कि गई थी, जो पुर्व में 06 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया था। परन्तु प्रकरण का शेष एक आरोपी तेजा उर्फ तेजु उर्फ तेजसिंह पिता बाबुलाल बंजारा निवासी मसीदपुरा हाल. नि. ब्रह्ममाकुण्डी धार का घटना दिनांक से फरार चल रहा था।
फरार आरोपी दिनांक 26.10.2025 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार को थाना कोतवाली क्षैत्रान्तर्गत हुई घटना घटित करने वाले आरोपी कि विश्वसनीय मुखबीर कि सूचना पर से ग्राम जलदा थाना बागीदोरा जिला बासवाडा राजस्थान से आऱोपी तेजा उर्फ तेजु उर्फ तेजसिंह पिता बाबुलाल बंजारा उम्र 22 साल निवासी मसीदपुरा हाल. नि. ब्रह्ममाकुण्डी धार को अभिरक्षा मे लेकर आज दिनांक 26. 10. 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
सराहनीय कार्य- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक समीर पाटीदार और उनकी टीम उप निरीक्षक अशोक लहरी, सउनि अनिल डावर, प्रधान आर. आशीफ शेख, आर. शुभमसिंह जादौन एवं प्रशांत चौहान साइबर सेल धार का विशेष योगदान रहा है।

ताजा समाचार (Latest News)
बुलेट धारियों में हड़कंप, 25 से अधिक वाहनों के साइलेंसर चकनाचूर
KSS चिकित्सालय पर धरना, धरने में नजर आई पक्षपात पूर्ण राजनीति
पुलिस का पक्षपात पूर्ण रवैया, थाने से अगवाह हुए व्यक्ति को नहीं खोज पाई पुलिस