भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ इलाके में स्थित एक नामी निजी स्कूल में सुरक्षा और भरोसे की धज्जियां उड़ गई हैं। यहां कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म किया। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रामकुमार मालवीय पिछले दो सालों से छात्रा के संपर्क में था और उसे होटल ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
घटना का खुलासा तब हुआ जब अचानक छात्रा की तबीयत खराब हो गई। घबराए परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके गर्भवती होने की पुष्टि की। इसके बाद जब छात्रा से पूछताछ की गई, तो उसने स्कूल कर्मचारी रामकुमार की करतूतों के बारे में बताया।
थाना प्रभारी अशोक गौतम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया कि पीड़िता एक संभ्रांत व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखती है। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रामकुमार मालवीय को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया है।

ताजा समाचार (Latest News)
वर्दी के पीछे हवस का पुजारी, ASI ने किया दुष्कर्म, जान से मारने की दी धमकी
शहर में बढ़ती यातायात अव्यवस्था से लगातार बढ़ती जा रही दुर्घटनाएं
ना घाट के ना घर के, जेवरात लेकर पति के दोस्त के साथ भागी अब उसने भी भगाया