धार। (गौरव बर्फा) शहर के बस स्टैंड क्षेत्र से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई थी जिससे पूरे शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैल गई थी।
उक्त घटना में एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अमृत मिला था, जिसने पूरे शहर में नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतक की पहचान संजय पिता मुकेश के रूप में हुई है। जब परिजन उसे गंभीर हालत में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो वहां का माहौल बेहद भावुक हो गया। अस्पताल में मौजूद संजय का छोटा बच्चा बार-बार अपने पिता को देख रहा था, जैसे समझ नहीं पा रहा हो कि अब उसका पिता कभी लौटकर नहीं आएगा।
परिजनों का आरोप है कि संजय की मौत नशीली दवा या ड्रग्स के अधिक सेवन से हुई है। उन्होंने बताया कि संजय अच्छा लड़का था, कुछ लड़कों ने उसे नशे की लत लगवा दी थी। वो लोगों जगह जगह ड्रग्स बेचते है। पुलिस को सब पता है पर पैसा ले देकर कोई कार्रवाई नहीं करते …
मौके से पुलिस को टैबलेट और इंजेक्शन भी मिले हैं, जिससे संकेत मिलता है कि युवक ने अत्यधिक मात्रा में नशा कर लिया था। हालांकि, मौत का असली कारण शव परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
लेकिन इस मौत ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।
आखिर धार शहर में नशे का जाल इस कदर कैसे फैल गया?
परिजनों ने आरोप लगाया कि कुम्हारगड्डा, चमारवाड़ी, अर्जुन कॉलोनी और बस-स्टैंड जैसे इलाकों में खुलेआम नशे का कारोबार चल रहा है, और पुलिस इस पर कार्रवाई नहीं कर पा रही।
जब इस सम्बंद में CSP सुजावल जग्गा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था, और उस पर तीन प्रकरण दर्ज थे।” उन्होंने यह भी कहा कि नशे का पदार्थ उसने स्थानीय क्षेत्र से नहीं खरीदा, बल्कि बाहर से लाया गया होगा। अगर शहर में कोई भी ड्रग्स बेच रहा है तो उन्हें छोडा नहीं जाएगा, हम उस पर भी काम कर रहे है।
CSP ने मीडिया से अपील की कि यदि किसी को नशे के कारोबारियों की जानकारी हो, तो पुलिस को सूचित करें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।
फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। लेकिन सवाल अब भी बरकरार है।
धार शहर में फैलते इस नशे के कारोबार पर आखिर कब लगेगी लगाम?

ताजा समाचार (Latest News)
चोरों का आतंक जोरों पर, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से परेशान जनता
शहर के मध्य गोली चलाने और शांति भंग करने वाला 10000 का इनामी पहुंचा सलाखों के पीछे
बुलेट धारियों में हड़कंप, 25 से अधिक वाहनों के साइलेंसर चकनाचूर