01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

पिता सौतेली बहनों से करता था छेड़छाड़, नाबालिग बेटे ने गुस्से में गला घोंट कर मारा। 

जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र के कठौंदा कचरा संयंत्र के पास गुरुवार को जिस 51 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला था, उसके बेटे ने ही दोस्तों के साथ मिलकर उसका गला घोंटा था। हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए कचरा संयंत्र के पीछे नाला के पास फेंक दिया था। मां से मारपीट और बहनों से छेड़छाड़ के पिता के कृत्य से आक्रोशित होकर बेटे ने घटना को अंजाम दिया था।

अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो शव की पहचान रविवार को दद्दा नगर निवासी सुंदरलाल कोरी उर्फ बब्लू 51 वर्ष के रुप में हुई। जांच में मृतक का नाबालिग बेटे ही कातिल निकला।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग के साथ ही हत्याकांड में सम्मिलि उसके मित्र ग्राम औरिया कटंगी बाइपास निवासी उदय चड़ार 19 वर्ष और ग्राम औरिया सरकारी स्कूल के पास रहने वाले साहिल रैकवार 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को बाल न्यायालय और उसके दोनों दोस्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

रात में नाले के पास फेंक आए शव —

अज्ञात शव मिलने पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जांच दल गठित करने के निर्देश दिए। उसके बाद माढ़ोताल थाना प्रभारी नीलेश दोहरे के नेतृत्व में पुलिस दल ने मृतक की पहचान के लिए लापता लोगों की जानकारी ली। सुंदरलाल कोरी के नौ अप्रैल से लापता होने का पता चला।

पत्नी संगीता कोरी को बुलाने पर उसने शव की पहचान पति सुंदरलाल के रुप में की। वह निजी कार्य करता था। रात में शराब पीकर आता था। वह अक्सर पत्नी के साथ विवाद करता था। 9 अप्रैल की रात को भी वह शराब पीकर आया था। मां के साथ विवाद कर रहा था।

बेटे ने अपने मित्रों को बुलाया। सुंदरलाल को धक्का देकर गिराया और गला घोंटा दिया। शव को चादर में लपेटा। रात्रि में जब सन्नाटा पसर गया तीनों मिलकर शव को मोटरसाइकिल से कचरा संयंत्र के पास ले गए। नाले में फेंक-कर घर लाैट आए।

ऐसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस —

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर 9 अप्रैल की रात को आरोपी मोटरसाइकिल से कचरा संयंत्र की ओर जाते दिखे।

पुलिस ने मृतक के नाबालिग बेटे से पूछताछ की तो घटना वाले दिन शहर से बाहर होना बताया। उसकी मोबाइल लोकेशन कचरा संयंत्र के आसपास मिली। पुलिस को संदेह हाे गया। सघन पूछताछ में उसने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया।

सौतेली बहनों की छेड़छाड़ से नाराज था —

पुलिस को जांच में पता चला कि संगीता का सुंदरलाल के साथ दूसरा विवाह था। पहले पति से उसके तीन बेटेी है। सुंदरलाल और उसके दो बेटे है। आरोपी नाबालिग बेटा पिता से नाराज था, क्योंकि वह शराब पीने के बाद सौतेली मां से मारपीट करता था।

एक दिन शराब के नशे में पिता ने सौतेली बहन से छेड़छाड़ की। उसने यह सब देख लिया था। उसे पिता का काम इतना बुरा लगा कि उसी दिन हत्या का मन बना लिया। 7 अप्रैल को दोनों मित्र के साथ योजना बनाई। 9 अप्रैल को पिता शराब पीकर आया, तो वारदात को अंजाम दे दिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी