ठगों से रहें सावधान: ताला-चाबी बनाने से लेकर तंत्र-मंत्र से अमीर बनाने का झांसा देकर लगा रहे चूना, पढ़िए हालिया मामले।
ग्वालियर। शहर में घूम रहे ठग इनसे सावधान रहें… क्योंकि यह किसी भी बहाने से आपको फंसाकर चूना लगा सकते हैं। हाल ही में ऐसे तीन मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें लोगों से लाखों रुपए की ठगी हुई।
ताला-चाबी बनाने से लेकर तंत्र-मंत्र से अमीर बनाने तक का झांसा देकर लोगों को शिकार बना रहे हैं।
खास बात यह है- पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही हैं, एफआईआर भी हो रही हैं, लेकिन पुलिस इन ठगों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।
इन मामलों से समझें … कैसे ठगी कर रहे हैं शातिर ठग …
केस-1: थाटीपुर स्थित सिद्धार्थ नगर में रहने वाले रामप्रकाश सिंह की अलमारी का ताला खराब था। पगड़ी बांधे दो युवक घर के बाहर से गुजरे। ताला-चाबी सुधारने वाले थे, इसलिए आवाज सुनकर 65 वर्षीय रामप्रकाश बाहर चले गए। वह घर पर अकेले थे। ताला सुधारने के बहाने घर के अंदर घुसे और दोनों ठग करीब 10 तोला वजनी सोने के गहने ही ले गए।
केस-2: थाटीपुर निवासी अजय जाटव को पैसों की गड़डी का वीडियो अवधेश तिवारी नाम के ठग ने दिखाया। यह पैसा तंत्र-मंत्र के जरिए दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद पूजा का सामान खरीदने के नाम पर 7.50 लाख रुपए ले लिए। यह रुपए लेकर वह भाग गया।
केस-3: महाराज बाड़े पर पैदल जा रही महिला को एक किशोर मिला। उसने टीकमगढ़ का पता पूछा। इसके बाद एक युवक और एक युवती आ गए। इन लोगों ने नोटों की गड्डियां दिखाई। फिर गहने उतरवा लिए। जब घर पहुंचकर महिला ने गड्डी देखी तो ऊपर 500 का नोट लगा था, अंदर कागज की कतरन थी।

ताजा समाचार (Latest News)
सरकार के सपने को पलीता लगाने में जुटे सरकारी डॉक्टर ही
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना