धार। नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा (IPS) एवं यातायात पुलिस धार द्वारा विगत दिनों शहर में कोताहल फैलाने वाले एवं बुलेट का रॉब झाड़ने वाले, साथ ही साथ बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी ध्वनि निकालने वाले बुलेट धारीयों को सबक सिखाने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की गई थी। जिसमें करीब 21 बुलेट के ऊपर समन शुल्क सहित कार्रवाई करते हुए 15 बुलेट वाहनों के मॉडिफाइड साइलेंसर जप्त किये गए थे।

इन जप्त अवैध मॉडिफाइड साइलेंसरों को सार्वजनिक सुरक्षा और शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से रोलर के माध्यम से पूर्णरूपेण थाना यातायात पर नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई ध्वनि प्रदूषण और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के विरोध में की गई है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे वाहन में किसी भी प्रकार के उपकरणों का प्रयोग ना करे।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जावेगी। मोडिफाइड साइलेंसर और शहर में कोला हल फैलाने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। CSP धार, सुजावल जग्गा।

ताजा समाचार (Latest News)
KSS चिकित्सालय पर धरना, धरने में नजर आई पक्षपात पूर्ण राजनीति
पुलिस का पक्षपात पूर्ण रवैया, थाने से अगवाह हुए व्यक्ति को नहीं खोज पाई पुलिस
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दो की मौत