madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आगर/मालवा। चिकित्सा सेवा में लगातार एक दशक से अधिक समय से स्वास्थ्य सेवाओं में सर्वोपरि रहने वाले डॉक्टर धीरज सांखला के द्वारा चिकित्सालय का सफलता में एक वर्ष पूर्ण होने पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि चिकित्सा सेवा में मेरे समस्त स्टाफ एवं मेरे डॉक्टर साथियों का बड़ा योगदान रहा, उनकी कड़ी मेहनत लगन और ईमानदारी से आज यह चिकित्सालय इस मुकाम पर पहुंचा है और आगे भी उन सभी का सहयोग इसी प्रकार बना रहे। ताकि हम चिकित्सा सेवा में अपने हॉस्पिटल का नाम आसमान की ऊंचाइयों तक ले जा सके।

आपको बता दें कि वर्ष 2016 में धीरज सांखला द्वारा आगर मालवा में एक छोटे से महाकाल हॉस्पिटल के नाम से शुरुआत की गई थी। कुछ समय बाद 10 माह बीत जाने के बाद उन्होंने बैजनाथ हॉस्पिटल की शुरुआत की यह सिलसिला लगातार जारी रहा, कोरोना माहमारी के समय भी डॉ धीरज सांखला अपनी टीम के साथ सभी पीड़ितों का उपचार करने में जुटे रहे ओर इस देश व्यापी महामारी में लड़ाई लड़ते हुए कोरोना योद्धा के रूप में साक्षी बने।

वर्ष 2024 में 4 अक्टूबर के दिन बैजनाथ हॉस्पिटल अपनी नई बिल्डिंग में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्रारंभ हुआ। आज ही के दिन प्रारंभ हुए इस चिकित्सालय में अनुभवी चिकित्सक सहित अत्याधुनिक मशीनरी एवं प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा क्षेत्र वासियों का उपचार किया जा रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी