सरदारपुर तहसील के ग्राम पिपरनी के युवा रोहित UPSC की मुख्य परीक्षा में हुए सफल।
सरदारपुर/धार। राजगढ़ नगर के ग्राम पिपरनी निवासी भीमालाल जी के पुत्र रोहित राधाबाई गेहलोद ने अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा की मुख्य परीक्षा में सफलता प्राप्त की। वह घर आने के पश्चात पहुंचे मानस स्कूल राजगढ़ जहां रोहित ने शिक्षाग्रहण की थी।
वहीं मानस स्कूल प्राचार्य सुनील कुमार जैन, सीमा जैन ओर शिक्षकों से आशीर्वाद लिया, वहीं विद्यार्थीयो के लिए प्रेरणा बने रोहित का स्कूल में तिलक लगाकर माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल में मिटाई ओर चॉकलेट भी वितरित की गई।
मानस हायर सेकंड्री स्कूल राजगढ़ के प्राचार्य सुशील कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 22 नवम्बर को वे लंदन यूथ पार्लियामेंट में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया की जीवन में गुरु का होना अतिआवश्यक हे। अपनी सफलता का सारा श्रेय माता पिता गुरुजनों ओर विद्यालय को बताया। मध्य फरवरी 2026 में सामूहिक साक्षात्कार आयोजित किए जाने वाले हे। सभी स्टॉफ सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

ताजा समाचार (Latest News)
क्या ? कोतवाली थाना बनेगा फिर से अवैध धंधों का ठिकाना
पुलिस ने देह व्यापार के संगीन अपराधियों को मामूली धाराओं में निपटाया
बड़ी कार्यवाही, बेड़ापुरा में अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त