01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Oplus_131072

गलतफहमी में मत रहिए घुटनों पर नहीं है पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओवैसी का बड़ा बयान

दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान दुनिया भर में भारत के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने की कोशिश कर रहा है। इस बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सबूत के साथ पाकिस्तान की पोल खोल दी। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर सैन्य हमला होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही मजबूती से जवाब दिया जाएगा। इस बीच एआईएमआईएम चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है।

ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार हर वह तरीके अपनाए जिससे पाकिस्तान को कमजोर किया जा सके। इस दौरान उन्होंने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से आम नागरिकों पर की जा रही गोलीबारी का भी जिक्र किया।

पाकिस्तान घुटनों पर नहीं है- ओवैसी

हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने कहा, “आप लोगों को लगता होगा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया, लेकिन ऐसा नहीं है। गलतफहमी में मत रहिए पाकिस्तान घुटनों पर नहीं है। अमेरिका ने हाफिज सईद के बेटे को आतंकवादी घोषित किया है। पाकिस्तान में जो आतंकी मारे गए उसके नमाजे जनाजा पर हाफिज सईद का बेटा आ रहा है। उनके पीछे आतंकी संगठन के लोग और पाकिस्तान की आर्मी है। ये पाकिस्तान का असली चेहरा है। हम लोग गलतफहमी का शिकार न हो जाएं, ये लोग घुटनों पर नहीं हैं।”

पाकिस्तान में बलूच और पठान परेशान हैं- ओवैसी

पाकिस्तान के पानी रोके जाने को लेकर ओवैसी ने कहा कि डैम बनने में 8-10 साल भले लग जाएं, लेकिन फिर पानी छोड़ने का पावर हमारे पास होगा। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान को हिंदूु, मुस्लिम, सिख, ईसाई किसी से मतलब नहीं है। वो सिर्फ भारत को कमजोर करना चाहते हैं, जो कभी नहीं होगा। पाकिस्तान अगर इतना ही अच्छा है तो बलूच और पठान क्यों परेशान हैं। पाकिस्तान अगर तनाव को बढ़ाएगा तो सरकार ने कह दिया है कि हम पीछे नहीं हटेंगे। भारत अपनी जगह पर पूरी तरीके से तैयार है।”

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी