26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार आबकारी की अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्यवाही, सुबह और शाम की कार्यवाही में रहवासी मकानों में अवैध रूप से रखी देशी-विदेशी मदिरा पकड़ी गई। 

धार। कलेक्टर जिला धार प्रियंक मिश्र के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त धार विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में प्राप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने बाबत सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय तथा आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला की टीम को आबकारी वृत्त धार में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम उमरिया में कृष्णा बाई जायसवाल W/O स्व. गोवर्धन रहवासी मकान एएवं मकान में स्थित किराने की दुकान में शराब रखकर विक्रय कर रही है। सूचना के आधार तत्काल दबिस दी गई।

मौके से 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 05 पेटी लेमाउंट केन बियर की कुल मात्रा 87 बल्क लीटर मदिरा बरामद कर मौके से फरार आरोपिया कृष्णा बाई के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया।

Excise action taken against illegal liquor

दूसरी कार्यवाही में —

ग्राम लुन्हेरा थाना नालछा के अन्तर्गत होटल BM2 के मालिक खुशाल पिता रामबाबू दूबे के रहवासी मकान में शराब रखे होने की सूचना प्राप्त होने पर मय आबकारी दल दबिस दी गई। जहां खुशाल दूबे के समक्ष रहवासी मकान की तलाशी लेने पर 06 पेटी लंदन प्राइड व्हिस्की, 05 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 07 पेटी लेमाउंट बियर (650ml), 04 पेटी हंटर कैन बियर की कुल 199.44 बल्क लीटर शराब जप्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क), 34(2) प्रकरण दर्ज कर खुशाल दूबे पिता रामबाबू दूबे को विधिवत गिरफ्तार किया गया। जप्त शराब की कुल संयुक्त अनुमानित कीमत लगभग रु 1,24,120/- है।

उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी आर.एस. राय, उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक राजेन्द्र पवार, ईश्वर लाल धिंगान तथा आशीष माली की टीम द्वारा की गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी