07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

FIR against deputy ranger after 3 years... entered the house and did dirty things to the woman, threatened to kill her husband

FIR against deputy ranger after 3 years... entered the house and did dirty things to the woman, threatened to kill her husband

3 साल बाद डिप्टी रेंजर पर FIR… घर में घुसकर महिला से की थी गंदी हरकत, पति को दी मारने की धमकी

खंडवा। डिप्टी रेंजर शंकर सिंह चौहान के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया है। पीड़िता को अपराध दर्ज कराने के लिए तीन साल इंतजार करना पड़ा। डिप्टी रेंजर के रसूख के कारण कहीं सुनवाई न होने पर उसे सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेना पड़ा।

मामला डीआइजी तक पहुंचने पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। चौहान पर करीब एक वर्ष पूर्व एक अन्य महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद जमानत पर आरोपी अब भी नौकरी कर रहा है। डिप्टी रेंजर फिलहाल बुरहानपुर जिले में पदस्थ है।

इंदौर निवासी 37 वर्षीय महिला ने थाना कोतवाली में डिप्टी रेंजर चौहान पर 1 अगस्त 2022 से 31 अगस्त 2022 के बीच घर में घुसकर छेड़छाड़ की शिकायत की थी। मामला दर्ज न करने पर महिला और पति ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी।

महिला का आरोप है कि चौहान ने खंडवा में तैनाती के दौरान उसके पति को विभाग में वाहन चालक का काम दिलवाया था। खंडवा के शासकीय आवास में डिप्टी रेंजर ने उसके साथ छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दी थी।

दुष्कर्म का लग चुका है आरोप —

आरोपी पर महिलाओं से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के पूर्व में भी आरोप लगे हैं। पूर्व में कोतवाली थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में जमानत पर बाहर आने और पीड़िता से राजीनामा होने से आरोपी के हौसले बुलंद हैं।

सर्विस रिवाल्वर से दी थी धमकी —

  • पीड़िता के पति के मुताबिक मैं एसडीओ के यहां वाहन चालक था। एसडीओ की पत्नी बुरहानपुर में एसडीएम थीं। इस कारण मेरा एसडीओ के साथ बुरहानपुर आना-जाना लगा रहता था। उन्होंने मुझे सरकारी क्वार्टर दिला दिया था। मैं वहां परिवार के साथ रहने लगा।
  • उन्होंने आगे बताया कि मैं बुरहानपुर से लौटा तो पत्नी ने बताया कि डिप्टी रेंजर ने उसके साथ छेड़छाड़ की। मैंने इसकी शिकायत एसडीओ से की तो उन्होंने शंकर चौहान को फटकार भी लगाई थी। इसके चलते शंकर सिंह चौहान ने मुझे सर्विस रिवाल्वर से धमकाया भी था। इस मामले में थाने में शिकायत की तो पुलिस ने केस तो दर्ज कर लिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

डिप्टी रेंजर के डर से छोड़ा बुरहानपुर —

डिप्टी रेंजर के डर के कारण परिवार सहित इंदौर आकर मजदूरी करने लगा। इसके बाद से लगातार शिकायत कर रहा हूं। लंबे समय से सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत चल रही थी। दो दिन पहले खरगोन डीआइजी कार्यालय से फोन पर कोतवाली थाने जाकर एफआइआर करवाने का कहा गया था। इसके बाद अब शिकायत दर्ज की गई है।

महिला को कथन दर्ज कराने की दी थी सूचना —

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि महिला को शिकायत के लिए स्वयं आकर कथन दर्ज करवाने के लिए बार-बार सूचना दी गई, लेकिन वह नहीं आई। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत के बाद भी उसे कई बार सूचना दी गई। अब महिला के उपस्थित होने पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!