30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

प्लेन क्रैश की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें, देखें हादसे के बाद का मंजर

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 जो अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के महज दो मिनट बाद एक बिल्डिंग से टकराकर क्रैश हो गई। हादसा इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई और पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया।

दर्दनाक हादसे के बाद विमान का मलबा और पीड़ितों की तस्वीरें…

हादसे में 100 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

हादसा इतना भयानक था कि विमान में तुरंत आग लग गई और पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया।

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

फ्लाइट ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और 1:40 बजे हादसा हो गया। उस वक्त विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था।

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

आग इतनी तेज थी कि पास की इमारतें भी इसकी चपेट में आ गईं।

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन कई शव इतने बुरी तरह झुलस चुके हैं कि उनकी पहचान कर पाना भी मुश्किल हो रहा है।

Hair-raising pictures of the plane crash, see the scene after the accident

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी