05/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Jais and Adivasis are furious, protests and effigy burnings heat up politics everywhere.

Jais and Adivasis are furious, protests and effigy burnings heat up politics everywhere.

जयस व आदिवासी उग्र, जगह-जगह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन से गरमाई सियासत

आदिवासियों का अपमान – भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती के वनवासी बयान पर मचा घमासान।

धार। (राज वसुनिया) जिले की राजनीति में भूचाल सा मच गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती द्वारा बदनावर में एक लाइव वीडियो के दौरान आदिवासी समाज को वनवासी कहकर संबोधित किया, जिससे आदिवासी समुदाय और जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) में आक्रोश का माहौल व्याप्त है। आदिवासियों का कहना है कि संविधान ने उन्हें आदिवासी की पहचान दी है, लेकिन बार-बार नेताओं द्वारा वनवासी कहकर उनकी सामाजिक अस्मिता और सम्मान पर चोट पहुंचाई जा रही है।

गौर तलब है कि इस बयान के बाद बदनावर, धार और आसपास के क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। जयस संगठन और आदिवासी समाज ने भारती के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई स्थानों पर भारती का पुतला दहन किया।

आदिवासियों ने दिया अपमान करार —

आदिवासी बंधुओ ने इसे अपमान करार दिया। प्रदर्शनकारियों ओर जयस ने साफ तोर पर कहा कि आदिवासी समाज ने आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। आदिवासी समाज किसी भी हाल में अपनी पहचान से समझौता नहीं करेंगे।

नेताओं ने कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष नीलेश भारती को अपने बयान पर तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, वरना विरोध और भी उग्र होगा।

यह केवल शब्दों का खेल नहीं, आदिवासियों की गरिमा को ठेस पहुँचाने का खेल है —

जयस पदाधिकारियों ने कहा कि यह केवल शब्दों का खेल नहीं, बल्कि आदिवासियों की गरिमा को ठेस पहुँचाने का खेल खेला जा रहा है। इस पूरे मामले ने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विपक्षी दलों ने भी इस बयान को आदिवासियों का अपमान बताते हुए भाजपा पर हमला बोला। अब सवाल यह है कि क्या नीलेश भारती माफी मांगकर विवाद शांत करेंगे या फिर आदिवासी समाज के गुस्से का सामना करने के लिए भाजपा तैयार है। बदनावर सरदारपुर और धार में उभरे इस विरोध से सियासी पारा तेजी से चढ़ गया है। आने वाले दिनों में यह मामला और भी गरमा सकता है।

मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद जिला अध्यक्ष ने दि सफाई —

मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद जिला अध्यक्ष निलेश भारती ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आदिवासी सनातनी है हिंदू संस्कृति का जन्म आदिवासियों से हुआ है हम पेड़ पौधों जंगलों की पूजा करते हैं नदी को हम मां कहते हैं हमारी किसी भी प्रकार से भावना आदिवासी समाज को ठेस पहुंचाने की नहीं थी हमने ऐसा कुछ नहीं कहा है पीएम मित्र पार्क हमारे आदिवासी भाई बहनों के उत्थान के लिए खोला जा रहा है लोग अपने बच्चों को लेकर अभी से पीएम मित्र पार्क दिखाने जा रहे हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी