16 साल की लड़की को झांसे में लेकर प्राइवेट फोटो खींचे, वायरल करने की धमकी दे रहा था जावेद खां, केस दर्ज।
शुजालपुर/शाजापुर। कक्षा 10 की नाबालिग छात्रा को दोस्ती के झांसे में फंसाकर युवक जावेद खां ने निजी फोटो खींच लिए और फिर अनैतिक कार्य का दबाव बनाने लगा। ऐसा न करने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने जावेद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने बताया कि सारंगपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी 10वीं की छात्रा है।
भाई के साथ थाने पहुंची छात्रा ने बताया कि एक साल पहले दूसरे संप्रदाय के आरोपित जावेद खां ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया था।
इसके बाद आरोपित सारंगपुर आकर उसे कॉल करने लगा और मिलने का दबाव बनाया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने मोबाइल से फोटो भी खींचे थे।
दो-तीन महीने बाद छात्रा को कुछ शक हुआ तो उसने फोन करके फोटो डिलीट करने का कहा लेकिन जावेद मिलने का दबाव डालने लगा, न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी।
इस पर पीड़िता ने भाई को पूरी जानकारी दी। भाई ने आरोपित के नंबर पर कॉल की तो आरोपित के पिता ने उठाया और फोटो डिलीट करने से मना करते हुए गालियां दीं।
गुरुवार को भी फोन पर धमकाया और शुजालपुर में मिलने को बुलाया। अकोदिया नाके के पास जावेद मिला और फोटो डिलीट करने के बदले मुझसे गंदे काम करने की बात करने लगा।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित जावेद खां को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वह फरार है।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े