16/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बड़ी कार्यवाही, बेड़ापुरा में अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त

Major action, Scorpio filled with illegal liquor seized in Bedapura

बड़ी कार्यवाही, बेड़ापुरा में अवैध शराब से भरी स्कॉर्पियो जब्त

बड़ी खबर! धार में अवैध शराब से भरी एक स्कॉर्पियो कार जब्त की गई है। मुखबिर की सूचना पर नालछा बेड़ापुरा में रोकी गई इस कार से 285 बल्क लीटर शराब बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख 32 हजार रुपये है।

कार में सवार दो लोगों, विकास पिता सुरेश पंचोले और बबलू पिता सुरेश डामरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने यह कार्यवाही की है, जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया और आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला शामिल थे। 

धार। मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरी एक स्कॉर्पियो कार जिसका नंबर MP 09 AR 5423 नालछा बेड़ापुरा मे रोका गया। जिसकी तलाशी लेने पर देशी प्लेन मदिरा की 20 पेटी, 05 पेटी लंदन प्राईड व्हिस्की एवं 05 पेटी लेमाउण्ट केन बियर कुल 285 बल्क लीटर शराब जप्त कर वाहन चालक विकास पिता सुरेश पंचोले निवासी ठीकरी एवं बबलू पिता सुरेश डामरे निवासी तिरला के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

जप्त मदिरा एवं वाहन की कुल अनुमानित क़ीमत लगभग रुपये 16,32,000/- है।

उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिनेश उदैनिया आबकारी उप निरीक्षक राज कुमार शुक्ला, आरक्षक राजेंद्र पंवार, आशीष माली, अलप सिंह, नीलम मकवाना और सैनिक पवन की टीम द्वारा की गई

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!