दो वर्षीय बहन और मां की मौत, इंदौर में घर पर इंतजार करता रहा छह वर्षीय हरमन।
इंदौर। रायसेन में हुई सड़क दुर्घटना में इंदौर निवासी मां और बेटी की मौत हो गई। भाई की शादी में शामिल होने महिला बेटी और पति के साथ सुपौल गई थी। लौटते समय हादसा हुआ है। इसमें इंदौर के राजनगर निवासी सरिता पत्नी खोलवाल और उसकी दो वर्षीय बेटी तस्वी की मौत हुई है। पति रवि घायल है, जिसका भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वे छह वर्षीय बेटे हरमन को दादा-दादी के पास छोड़ गए थे। हरमन को सोमवार सुबह से घटना के बारे में नहीं बताया गया, लेकिन घर पर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर वह बार-बार मां को याद करता रहा।
कोई उसे मोबाइल देकर उसका मन बहला रहा था, तो कोई दूसरे बच्चों के साथ खेलने का बोलता रहा। मगर वह बोल रहा था कि मोबाइल नहीं चाहिए, मां के पास जाना है।
हादसे से परिवार में शोक की लहर —
हादसे के बाद पूरी गली में शोक की लहर छा गई। घटना की खबर मिलने के बाद सुबह से परिजन चंदन नगर निवासी दूल्हे दीपक चौपड़ा और जीजा रवि खोलवाल के घर पर पहुंचने लग गए थे। इस हादसे में इंदौर के ड्राइवर सुनील की भी मौत हुई है। दूल्हा दीपक और दुल्हन संगीता भी गंभीर घायल हैं।
रवि और सरिता ने किया था प्रेम विवाह —
परिजन ने बताया कि रवि और सरिता ने सात साल पहले प्रेम विवाह किया था। सरिता के आने के बाद घर में खुशियां आई थीं। कालानी नगर में नया घर भी ले लिया था। रवि का काम भी अच्छा चल रहा था। रवि के पिता भी बार-बार अपनी पोती को याद कर रहे हैं।
वह परिजन के सामने बिलखते रहे कि जिस बच्ची को गोद में खिला रहा था, उसके शव को लेकर आना पड़ रहा है। रवि इकलौता बेटा है। उसकी हालत भी गंभीर है। रवि के चाचा राजेश ने बताया कि 19 अप्रैल को दीपक की शादी सुपौल में हुई थी। विवाह के बाद कार से नौ लोग इंदौर आ रहे थे, तभी हादसा हुआ। रवि लोडिंग रिक्शा चलाता है।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन