30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। सूचना के अधिकार अधिनियम से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार धर्मेंद्र कुशवाहा द्वारा अपने अस्पताल की परमिशन में लगाए गए प्रमाण पत्रों में उन लोगों के नाम आ रहे हैं जो या तो धार में है ही नहीं या फिर सालों से कहीं और नौकरी कर रहे हैं।

अस्पताल की अनुमति में धर्मेंद्र कुशवाहा द्वारा खुद के किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि धर्मेंद्र कुशवाहा बगैर डिग्री धारी डॉक्टर है अब बात यह आती है कि धर्मेंद्र कुशवाहा खुद मरीजों का इलाज क्यों करते हैं।

इतना ही नहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपने चिकित्सालय में उपचार रत मरीजों को स्वयं एनेस्थीसिया भी देते हैं और स्वयं सर्जरी भी करते हैं।

पैथोलॉजी लैब में जिन डॉक्टर का नाम आ रहा है शायद उन्होंने KSS हॉस्पिटल की पैथोलॉजी कभी देखी ही नहीं है। सिर्फ टेक्नीशियन के भरोसे चल रहा हॉस्पिटल। मरीजों की जान से खिलवाड़। 

सोनोग्राफी मशीन में जिन मैडम का नाम आ रहा है वह कभी कभार ही जाती हैं उनकी जगह काम वहां पर एक टेक्नीशियन करता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी