धार। नगर पालिका की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। जो सामान्य सफाई होना चाहिए जिसके लिए नगर पालिका में अधिकारियों के साथ साथ 300 से 400 कर्मचारी भी है। फिर भी नगर पूरा कचरे का ढेर बना हुआ है।
उक्त बातों को लेकर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि, प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर(एड), नेता प्रतिपक्ष करीम कुरैशी, पार्षद प्रतिनिधि रईस शेख, प्रतिनिधि बंटी डोड, बरसात सिसोदिया, मनीष कन्नौज ने क्षेत्रीय जनता के साथ पुरानी नगर पालिका धार में धरना दिया। जो की नगर पालिका की संपत्ति हो कर 24 घंटे चौकीदार नियुक्त रहता है, नगर पालिका के अधिकारीयों का वहां आना जाना लगा रहता है, जहां 06 बूथ है दो आंगनवाड़ी है। वहा इन्हीं के कर्मचारियों द्वारा अस्थाई कचरा अड्डा बना दिया गया, जिसकी शिकायत नेता प्रतिपक्ष स्थानीय पार्षद करीम कुरैशी, पार्षद (प्र) रईस शेख के द्वारा कई बार मुख्यनगर पालिका अधिकारी के साथ संबंधित अधिकारी को करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली टी आई को भी अवगत कराया गया, किंतु आज तक कोई ध्यान नही दिया गया। साथ ही इन पर कोई कार्यवाही न हो इस कारण वहीं रहवासी क्षेत्र में कचरे को जलाया जा रहा है।
नगर पालिका द्वारा भूमाफिया को फायदा पहुंचाने हेतु छत्री स्थित कचरे अड्डे को भी हटाते हुए दूर कर दिया था जिसकी भी शिकायत कई बार की गई थी। नगर पालिका द्वारा मोतीबाग चौक जहा पुरातत्व विश्व प्रसिद्ध धरोहर भोज शाला है वहा पर भी कचरा इकट्ठा कर रखा है, जिसे कई बार हटाने का कहा गया किंतु आज तक नहीं हटाया गया।
इन सब कारणों से परेशान होकर आज जनप्रतिनिधियों द्वारा पुरानी नगर पालिका में धरना दिया गया। जो करीब दो घंटे तक चला जिससे एसडीएम साहब को अवगत कराने के बाद नगर पालिका में स्वास्थ विभाग के नोडल अधिकारी विक्रम भाभोर, स्वस्थय अधिकारी राधेश्याम मुवेल, राजस्व अधिकारी अरविंद डोड, हेमराज वर्मा, मुख्य नगरपालिका के प्रतिनिधि के रूप में आकर उक्त सभी समस्याओं को दूर करते हुए कचरे के अड्डे को समाप्त करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही नगर पालिका में चौकीदार को सख्त हिदायत देते हुए कचरा नहीं डालने अवैध पार्किंग को हटाने के साथ हाथों हाथ कचरा हटवाकर झाड़ू लगवा कर फायर फाइटर से उक्त परिसर को धोया गया।
जिस पर अजय सिंह ठाकुर, करीम कुरैशी, रईस शेख, बंटी डोड सहित जनप्रतिनिधियों ने धरना समाप्त करते हुए उक्त सभी कचरा अड्डों को जल्द से जल्द खत्म करने का कहा गया, जल्द से जल्द यह कार्य नहीं किया गया तो नगर के मध्य में पार्षद दल द्वारा उग्र आंदोलनदोलन किया जाएगा।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े
शिक्षा विभाग में भी रिश्वतखोरी चरम पर, BEO का बाबू रिस्वत लेते गिरफ्तार