09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

जिले में 224 गुंडे, 105 निगरानी व 01 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर 7500/- रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी मोहन पिता छोटू उर्फ छोटिया को भी गिरफ्तार किया गया।

धार। अवैध शराब पर कार्यवाही, सम्पत्ति संबंधी अपराधो में फरार चल रहे स्थाई/फरारी वारंटियो व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

पुलिस कप्तान द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में धार पुलिस द्वारा 09 राजपत्रित अधिकारियो व 550 पुलिस बल के साथ कल रात्रि 10:00 बजे से प्रात: 05:00 बजे तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसे सम्पत्ति संबंधी अपराधो में सजायाब आरोपियो को काम्बिंग गस्त के दौरान चेक किया गया।

गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत 63 स्थाई एवं 61 गिरफ्तारी कुल 124 वारंटियो गिरफ्तार किए गए। वही विभिन्न थानो के 224 गुंडे, 105 निगरानी व 01 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।

काम्बिंग गस्त के दौरान थाना बाग पुलिस व्दारा थाना बाग के अपराध क्रमांक 249/24 धारा 307 भादवि, अपराध क्रमांक 250/24 धारा 457,380 भादवि एवं अपराध क्रमांक 256/24 धारा 399,402 भादवि में 7500/- रुपये के उद्घोषित फरार आरोपी मोहन पिता छोटू उर्फ छोटिया जाति भीलाला निवासी अंजनखेडी जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

गस्त के दौरान थाना राजोद ने सर्वाधिक 07, थाना टाण्डा ने 06, थाना धामनोद, सेक्टर-01, बाग ने 05, थाना सरदारपुर. बदनावर ने 04, थाना नालछा, राजगढ, कुक्षी ने 03, थाना सादलपुर, माण्डव, अमझेरा, सागौर, मनावर, धरमपुरी ने 02-02 एवं थाना गंधवानी, डही, पीथमपुर, तिरला ने 01-01 कुल 63 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!