04/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन कराने का दबाव, महिला से नाम बदलकर की दोस्ती; आरोपी गिरफ्तारधार। जिले के अमझेरा थाना क्षेत्र का मामला, जहां अमीर शेख नामक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर अनिल बताकर एक महिला से दोस्ती की। फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया।

धार। जिले के अमझेरा क्षेत्र से पहचान छिपाकर संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन के दबाव का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अमीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।

मामले की शुरुआत तब हुई जब उत्तर प्रदेश निवासी अमीर शेख ने अपना नाम बदलकर ‘अनिल’ बताकर महिला से दोस्ती की। धीरे-धीरे उसने शादी का झांसा देकर महिला को अपने जाल में फंसा लिया। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने महिला को बहला-फुसलाकर पुलिया के पास बने प्रतीक्षालय पर ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि बाद में उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी तक दी।

पति से अनबन हुई तो आरोपी ने कर ली दोस्ती

जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी वर्ष 2014 में हुई थी। करीब एक साल पहले वह अपने पति के साथ मजदूरी के लिए सूरत गई थी। इसी दौरान आरोपी ने फर्जी नाम से उससे दोस्ती कर ली और लगातार संपर्क बनाए रखा। पति-पत्नी में अनबन होने के बाद महिला मायके में रहने लगी। इसी बीच 1 अक्टूबर की रात आरोपी महिला से मिलने पहुंचा और शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ ले गया।

पुलिस ने महिला को बरामद किया तो हुए चौंकाने वाले खुलासे

महिला के अचानक लापता होने पर परिजनों ने दसई पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू की और देर रात महिला को बरामद कर लिया। बयान दर्ज करने पर पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया, जिसमें दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के दबाव की बात सामने आई।

पुलिस ने दर्ज किया केस

अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी ने पहचान छिपाकर महिला से दोस्ती की और बाद में जबरन धर्म बदलने के लिए मजबूर किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अमीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ दुष्कर्म सहित मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी