इंदौर। कलेक्टर के सख्त आदेश और सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निरंतर मार्गदर्शन में इंदौर आबकारी विभाग ने अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध एक सघन और प्रभावी अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत, विभाग ने न केवल सितंबर 2025 माह में की गई व्यापक कार्रवाई के चौंकाने वाले आंकड़े जारी किए हैं, बल्कि गांधी जयंती (02 अक्टूबर 2025) के ड्राई डे पर और उसके ठीक पहले 01 अक्टूबर 2025 को भी दो महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
सितंबर माह में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई —
जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य ₹83.83 लाख
आबकारी विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में अवैध मदिरा के विरुद्ध कुल 847 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 966.59 लीटर देशी मदिरा, 2962.8 लीटर विदेशी मदिरा (स्प्रिट) और 2707.7 लीटर विदेशी मदिरा बियर, 2416 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। इसके अतिरिक्त, 9031 किलोग्राम महुआ लहान को नष्ट किया गया तथा 87.45 भाग (कि.ग्रा.) भांग भी जब्त हुई।

इस पूरे माह में कुल 19 वाहन (2 चार पहिया, 17 दो पहिया) जप्त किए गए, जिनमें जब्त मदिरा और वाहनों का कुल अनुमानित बाजार मूल्य ₹ 83,80,103/- (तिरयासी लाख अस्सी हजार एक सो तीन रु ) रहा।
02 अक्टूबर ड्राई डे और 01 अक्टूबर को विशेष अभियान —
आबकारी विभाग ने विशेष टीमों का गठन कर कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल, और एडीईओ/सहायक जिला आबकारी अधिकारी जैसे अधिकारियों के नेतृत्व में महत्वपूर्ण कार्रवाई की।
02 अक्टूबर 2025: ड्राई डे पर बालदा कॉलोनी वृत्त की बड़ी सफलता —
ड्राई डे (02 अक्टूबर 2025) पर आबकारी वृत्त बालदा कॉलोनी की वृत प्रभारी मीरा सिंह और उनकी टीम ने शहर के शहरी क्षेत्रों में अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की। मुखबिर की सूचना पर प्रजापत नगर में घेराबंदी कर एक दोपहिया वाहन (MP-09-vy-9362) से अवैध परिवहन कर ले जाई जा रही विदेशी और अंग्रेजी शराब जप्त की गई। आरोपी जतिन पिता श्याम राव और उसके सहयोगी कृष्ण पिता गोविंद को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई कर कुल 5 प्रकरण (धारा 34(1), 36(A)(B)) दर्ज किए गए। इस एक दिन की कार्रवाई में जब्त मदिरा और वाहन का कुल मूल्य ₹1,06,100 (एक लाख छह हजार एक सौ रुपये) आँका गया। इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गई।
01 अक्टूबर 2025: काछी मोहल्ला वृत्त में स्कूटी से परिवहन पकड़ा —
दिनांक 01 अक्टूबर 2025 को, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल माथुर जी के नेतृत्व में, वृत्त काछी मोहल्ला के उप निरीक्षक भगवानदास अहरवार और टीम ने गश्त के दौरान शंका के आधार पर एक स्कूटी (MP09SJ2359) को रोका। तलाशी लेने पर उसकी डिक्की से 100 पाव देशी मदिरा प्लेन अवैध परिवहन करते पाए गए। आरोपी विनोद पिता बालमुकुन्द को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध धारा 34(1) ‘क’ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जब्त मदिरा और वाहन की कुल कीमत ₹72,500 (बहत्तर हजार पांच सौ रुपये) रही।
02 अक्टूबर 2025: एक दिन का कुल एक्शन —
सितंबर माह की व्यापक कार्रवाई के अतिरिक्त, 02 अक्टूबर 2025 को आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कुल 32 प्रकरण दर्ज किए, जिसमें 30 आरोपी बनाए गए। इस दिन 10 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 63.2 लीटर देशी मदिरा और 25.3 लीटर विदेशी मदिरा/बियर जप्त की गई। कुल 1 वाहन (तीन पहिया) जब्त किया गया। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹67,725 जबकि जब्त वाहनों का अनुमानित बाजार मूल्य ₹80,000 रहा।
आबकारी विभाग की इस निरंतर और व्यापक कार्रवाई से स्पष्ट है कि इंदौर जिले में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जा रही है। विभाग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यह अभियान पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा
ताजा समाचार (Latest News)
सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं, डॉ सांखला
दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव, नाम बदलकर की थी दोस्ती
KSS हॉस्पिटल पर महिला की मौत के बाद गंभीर आरोप, शव रखकर परिजनों का हंगामा