01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The daughter was being gang-raped inside the shop, suddenly the mother reached there

The daughter was being gang-raped inside the shop, suddenly the mother reached there

दुकान के अंदर बेटी से हो रहा था गैंगरेप, अचानक वहां मां पहुंच गई

आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के दौरान ही पीड़िता की मां अचानक दुकान पर पहुंची तब उसे घटना का पता चला। मां ने तुरंत ही 100 डायल के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपितों की तलाश शुरू की।

अलीराजपुर। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम बोरकुआं 13 वर्षीय एक बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। तीन आरोपितों ने पीड़िता की मां की दुकान के भीतर बालिका को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों सहित साथ देने वाले दो अन्य आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घटना सोमवार देर शाम की है। बोरकुआं निवासी कक्षा छठी की छात्रा परीक्षा देकर अपनी मां के साथ घर लौट रही थी।

इसी दौरान बोरकुआं के पटेल फलिया का अजमेर रावत बाइक पर आया और दोनों को साथ गांव तक चलने को कहा। दोनों मां बेटी बाइक पर बैठ गईं।

इसके बाद अजमेर ने दोनों को पीड़िता की मां की बोरकुआ में रोड किनारे स्थित दुकान पर छोड़ा। यहां कुछ देर बाद पीड़िता की मां दुकान के पीछे स्थित अपने घर चली गई।

यहां अजमेर ने अपने चार दोस्त राहुल रावत, अरविंद रावत, नीलेश रावत व राकेश रावत को बुलाया।

तीन लोगों ने बालिका को डरा धमकाकर दरिंदगी की, जबकि दो आरोपी दुकान के बाहर बाइक पर बैठ कर निगरानी कर रहे थे।

मामला गंभीर होने से पुलिस की अलग-अलग टीमों ने पूरी रात सर्चिंग कर अलसुबह सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

घटना की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल ने बताया कि सभी आरोपित के विरुद्ध पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओ में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वहीं इस मामले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने भी ट्वीट कर सरकार और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर हमला बोला है।

यादव ने लिखा कि प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में नंबर एक पर है। साथ ही अपने ट्वीट में उन्होंने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी