धार। आबकारी विभाग की शख्ती नहीं होने से वर्षों से कई शराब ठेकेदार डायरी प्रथा संचालित कर रहे थे, जिसमें वह लोकल डायरियां बनाकर घर पहुंच सेवा दे रहे थे। जिसके बाद शराब का विक्रय जोरो पर हो रहा था।
1 अप्रैल 2025 के बाद धार जिले में लगभग डायरी प्रथा बंद हो चुकी है, होटल ढाबो सहित ग्रामीण अंचलों में घर-घर बिक रही शराब को लगाम लगा चुके नए शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग।
मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम भी चर्चाओं में बना हुआ था —
जहां एक और नए शराब ठेकों को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव का नाम चर्चाओं में बना हुआ था। वहीं सीएम हाउस से मिली जानकारी के अनुसार शराब के ठेके बकायदा शराब नीति के अंतर्गत ऑनलाइन गुप्त विज्ञप्ति के द्वारा निकाले गए हैं। जिसमें नए शराब ठेकेदारों के द्वारा बढ़-चढ़कर शराब ठेके लिए गए हैं और उसी के तहत जिले में शराब की बिक्री की जा रही है।
स्टॉकिस्ट व अवैध शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्यवाही —
शहर सहित जिले में कई जगह अवैध शराब विक्रेताओं ने शराब विक्रय करने के लिए बड़ी मात्रा में स्टॉक कर रखा था। उन सभी पर आबकारी विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। स्टॉक की गई शराब को पकड़ कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किए जा रहे हैं।
विगत दिनों कुक्षी में भी अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के धारा 34(2) का 01 व 34(1) के 03 प्रकरण दर्ज किये गये।
अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में संयुक्त दबिश देकर वृत्त कुक्षी में ग्राम चेंडीया से
- माउंट-6000 केन बियर की 07 पेटीयो में 168 नग केन।
- गोवा व्हिस्की के 02 पेटी में 100 नग पाव।
अवैध मदिरा जिसकी कुल मात्रा 102 बल्क लीटर बरामद कर आरोपी भयसिंह पिता गणपत को गिरफ्तार कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
साथ ही ग्राम थादला, बोड़गाँव व डही में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर
- माउंट-6000 केन बियर के 47 केन,
- देसी प्लेन मदिरा के पाव 31 नग,
- रॉयल चैलेंज के पाव 12 नग,
- सिग्नेचर पाव के 14 नग तथा
- रॉयल चैलेंज अद्दा के 07 नग,
- जप्त कर धारा 34(1) के तहत 03 प्रकरण दर्ज किए गए।
प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में बेची जा रही शराब —
हालांकि शराब ठेकेदार के द्वारा प्रिंट रेट से अधिक मूल्य में शराब विक्रय की जा रही है, उसके पीछे एक कारण यह भी है की नए शराब ठेकेदार द्वारा नियमानुसार प्रतिवर्ष 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है। इसी कारन सभी प्रकार की शराब पर मूल्य वृद्धि हो गई है। जिसको लेकर शराब विक्रेता प्रिंट मूल्य दर को जल्द ही संशोधित कर लेंगे।
क्या कहते जिम्मेदार —
धार शहर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी एरिया इंस्पेक्टर आरके शुक्ला ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम वरिष्ट अधिकारियों के आदेश पर लगातार सर्चिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है, साथ ही जहां पर भी अवैध शराब की सुचना मिल रही उसे विधिवत जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। आरके शुक्ला- एरिया इंस्पेक्टर धार।
ताजा समाचार (Latest News)
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी