17/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। शहर का एकमात्र व्यस्ततम चौराहा जिस पर सबसे अधिक ट्रैफिक एवं यातायात की अव्यवस्थाएं पसरी पड़ी है, जो शहर के बीचो-बीच घोड़ा चौपाटी क्षेत्र के नाम से प्रतिष्टित है।

आपको बता दे की डेढ़ दशक पहले घोड़ा चौपाटी क्षेत्र पर धार पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात सिग्नल लाइट लगाई गई थी। कुछ समय तक लगातार उसे संचालित करने के बाद बंद कर दिया गया था और फिर त्रिमूर्ति नगर चौराहे पर सिग्नल लाइट लगाई गई, क्या धार शहर के इतने व्यस्ततम चौराहे पर सिग्नल लाइट की आवश्यकता नहीं है ? यहां पर आए दिन कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। घोड़ा चौपाटी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर इंदौर अहमदाबाद सहित रतलाम के साथ-साथ महाराष्ट्र जाने के लिए भी यह चौराहा अपनी अहम भूमिका निभाता है।

उसके बावजूद इस चौराहे पर सिग्नल लाइट नहीं होना कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही और निष्क्रियता को दर्शाता है। इस चौराहे पर आए दिन कई हादसे होते रहते हैं यहां पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए सिग्नल लाइट की अति आवश्यकता है।

शहरवासियों से मध्य भारत लाइव न्यूज़ की टीम ने सर्वे कर जानकारी जुटाई, तब शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने बताया कि त्रिमूर्ति चौराहे पर लगी सिग्नल लाइट्स जैसी यातायात सिग्नल लाइट्स घोड़ा चौपाटी पर भी लगी होना चाहिए, जिससे दुर्घटनाओ को काफी हद तक रोका जा सकता है।

मध्य भारत लाइव न्यूज ने सर्वे करके इस प्रकार सिग्नल लाइट को लगाने के लिए जो प्रयास व सर्वे किया है, वह धार सहित आसपास क्षेत्र के नागरिको के लिए बहु उपयोगी साबित होगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार—

हमारे संवाददाता ने जब इस संबंध में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शहर में सिग्नल लाइट्स होना अति आवश्यक है, हम इस पर एक योजना बनाकर जल्द से जल्द सिग्नल लाइट लगाने का प्रयास करेंगे।

वही जब इस संबंध में यातायात थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम इस पर मास्टर प्लान बनाकर कार्य योजना को धरातल पर जल्द ही उतारेंगे, फिलहाल हमारे पुलिसकर्मी वहां पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!