खंडवा। पालिटेक्निक कॉलेज में चल रही अनियमिताओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को कॉलेज का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। नगर मंत्री दिपांशु पटेल ने बताया कि नगर के पालिटेक्निक महाविद्यालय परिसर में काफी लंबे समय से कई प्रकार की अनियमिताएं चल रही हैं।
प्राचार्य महाविद्यालय में आते नहीं हैं, महाविद्यालय की वाशरूम ठीक से साफ सफाई नहीं होती है, एसटीएससी के विद्यार्थियों को किताबे नहीं मिलती हैं और न ही पुस्तकालय में कोई प्रभारी है।
वाटर चिलर में काई जमी हुई है और महाविद्यालय की छत से पानी टपकता है। भवन भी जर्जर हो रहा है इसके साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर महाविद्यालय का घेराव कर तीन घंटे तक प्रदर्शन किया गया।
जिलाधीश के नाम ज्ञापन दिया गया। जिसमें टीम ने उन्हें सात दिन का आश्वासन दिया। इस दौरान अभाविप खंडवा विभाग संयोजक हर्ष वर्मा, जिला संयोजक अजय बंजारे, विभाग छात्रा प्रमुख ज्योति यादव, पालिटेक्निक महाविद्यालय इकाई मंत्री राशि खरवंश सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। इस मौके पर पुलिस बल की भी उपस्थिती रही।

ताजा समाचार (Latest News)
तेज रफ़्तार नई कार का कहर, तीन घरों की खुशियां रौंदी, दो की मौत, एक गंभीर
फ्री राशन लेने वालो पर कार्यवाही, PDS से हटाए 19 हजार अपात्र हितग्राही
धार उर्स की शुरुआत 11 दिसंबर से होगी उर्स कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न