29/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। (लक्की जाजू) चोरो का प्रकोप बाघ नगर में आये दिन बढ़ता ही जा रहा है। कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र की जनता बहुत अधिक परेशान हो चुकी है। पुलिस भी ईश ओर अपना सख्त रवैया नहीं बरत रही हैं।

बाघ नगर क्षेत्र में बीती रात भी महेश नगर मे शंकर मंदिर के पास श्रवण पिता अमृतलाल प्रजापत के गैरेज दुकान पर चोरो ने धावा बोला, जिसमे तकरीबन 70 हजार से अधिक का सामान दुकान से चोरी हुआ।

रात मे पेट्रोलिंग कर रही पुलिस ने मौकाए वारदात पर पहुंच कर तीन बदमाशो को पकड़ने में सफलता हासिल कि, वहीँ उन चोरो के बाकि साथी पुलिस को आता देख सामान लेकर भागने में सफल हुए।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है, बड़ी चोरियों के खुलासा होने की संभावना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी