22/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The worker went into the thresher along with the wheat... his body was torn into many pieces

The worker went into the thresher along with the wheat... his body was torn into many pieces

गेहूं के साथ थ्रेसर में चला गया मजदूर… कई टुकड़ों में बंट गया शरीर

गेहूं के साथ थ्रेसर में खिचा चला गया मजदूर… कई टुकड़ों में बंटा शरीर, कमर के नीचे का हिस्सा बचा।

शिवपुरी। बदरवास थाना में ग्राम श्रीपुर चक में थ्रेसर से गेहूं निकालते समय एक मजदूर गेहूं के के साथ थ्रेसर में चला गया। हादसे में उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने तीन घंटे तक चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार श्रीपुर चक निवासी चोखरमल केवट का 22 वर्षीय बेटा देवेन्द्र केवट 2 अप्रैल की रात करीब 10 बजे घनश्याम परिहार के खेत में गेहूं की फसल निकलवाने के लिए गया था। उसके साथ थ्रेसर चालक विनोद केवट निवासी पाटखेड़ा भी था।

रात में वह थ्रेसर पर गेहूं के पूरे डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान गेहूं के पूरा के साथ उसका हाथ थ्रेसर में चला गया। थ्रेसर चालक मौके पर नहीं था, इसलिए समय रहते थ्रेसर को बंद नहीं किया जा सका। देवेंद्र केवट का पूरा शरीर थ्रेसर के अंदर घुस गया। उसके कमर के ऊपर के हिस्से के हजारों टुकड़े हो गए।

थ्रेसर चालक मौके से फरार

थ्रेसर चालक घटना के बाद डर कर मौके से भाग गया। देवेंद्र के परिजनों ने इसके बाद थ्रेसर ले जाकर हाईवे पर रख दिया। फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया। सुबह 9 बजे से हाईवे जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करे। वह फरार हो जाएगा।

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

  • पुलिस का कहना था कि पहले कानूनी कार्रवाई करवा लें। उसके बाद आरोपी की तलाश कर लेंगे। इसी जद्दोजहद में 3 घंटे तक हाईवे जाम रहा। हाईवे के दोनों तरफ हजारों वाहनों का जाम लग गया।
  • पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मृतक के शरीर को थ्रेसर से बाहर निकलवाया। मृतक का पीएम करवा कर आरोपी थ्रेसर चालक विनोद केवट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी