कलेक्टर साहब गौर फरमाएं —
कलेक्टर और प्रभारीमंत्री के अनुमोदन के बिना ट्रांसफर आदेशो में हो रहे संशोधन।
कोर्ट की आड़ में 50 से अधिक ट्रांसफर आदेश निरस्त संशोधन की तैयारी।
धार। आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त कार्यालय में जून माह में हुए थोकबंद तबादलों के बाद अब ट्रांसफर आदेशो में संशोधन और निरस्तीकरण का खेल शुरू हो गया है। ट्रांसफर आदेश में संशोधन कराने और निरस्त कराने के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में प्रतिदिन शिक्षकों, बाबुओं और चपरासियों का हुजूम उमड़ रहता है। इस हुजूम को बाबुओं और अधिकारियों से आश्वासन भी मिल रहा है तथा कुछ ट्रांसफर आदेश संशोधित भी किए गए हैं। जबकि ट्रांसफर पर बैन लग चुका है।
आपको बता दे की ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार बैन लगने के बाद किसी भी ट्रांसफर आदेश में संशोधन या निरस्तीकरण मुख्यमंत्री समन्वय भोपाल से ही होते है। लेकिन धार AC कार्यालय में भ्रष्टाचार के चलते कलेक्टर के संज्ञान में लाए बिना एवं प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बिना ही संशोधन आदेश जारी किए जा रहे हैं, जो जांच का विषय है। जून में प्रशासकीय तौर से स्थानांतरित की गई प्यून को स्थानांतरित शाला चाकल्या में ज्वाइन होने के बाद भी नए सिरे से स्थानांतरण आदेश में संशोधन कर प्राथमिक विद्यालय तिरला में ट्रांसफर कर दिया गया है जब कि ट्रांसफर पर बैन लग चुके हैं।
ये है नियम —
राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 के अनुसार ट्रांसफर पर प्रतिबंध लगने के बाद किसी भी प्रकार के ट्रांसफर आदेश में संशोधन या निरस्तीकरण भी ट्रांसफर की श्रेणी में ही आता है और इस प्रकार ट्रांसफर में संशोधन निरस्तीकरण भोपाल मुख्यमंत्री समन्वय से ही होंगे जिलाअधिकारी अथवा कलेक्टर को भी अधिकार नहीं है कि वह इस प्रकार के संशोधन कर सकें लेकिन भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात हो चुका सहायक आयुक्त कार्यालय नियमों को बला– ए– ताक पर रखकर आदेश निकालने में लगा हुआ है।
जिन्होंने आदेश का पालन कर लिया उनमें भी संशोधन की तैयारी —
कुछ दागी और जांचों में दोषी पाए गए शिक्षक शिक्षिकाएं स्थानांतरण आदेश का पालन करते हुए ज्वाइन भी हो गए हैं वे भी कोर्ट प्रकरण की आड़ में मनचाही जगह ट्रांसफर करवाने के लिए स्कूल छोड़कर सहायक आयुक्त कार्यालय में सौदेबाजी कर गए हैं।
विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे 50 से अधिक शिक्षकों बाबुओं के आदेश भी शीघ्र सहायक आयुक्त द्वारा नियमों के विपरीत जारी किये जाने की तैयारी की जा रही है।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन