राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर फिर हादसा, ब्रेक फेल होने से ट्राला पलटा, दूसरे ट्राले में लगीआग।
गुजरी/धार। राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट की दोनों सड़कों पर दूसरे दिन गुरुवार को अलग-अलग दो हादसे हुए। घाट उतरने वाली नई सड़क के फ्लाईओवर के मोड़ पर ब्रेक फेल होने से एक बड़ा ट्राला सड़क पर पलट गया। वहीं शाम को घाट चढ़ने के दौरान एक ट्राले के केबिन में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा। मानपुर, महेश्वर व धरमपुरी से फायर ब्रिगेड देरी से पहुंची और आग पर काबू पाया गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
ऐसे हुई यह घटना —
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे इंदौर की तरफ से आ रहा ट्राला RJ 14 GN 5810 ग्राम बाकानेर में बने फ्लाईओवर के मोड़ पर ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।
हादसे में चालक को मामूली चोट आई। जानकारी लगते ही काकड़दा पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से ट्राले को सड़क से हटाया गया।
शाम चार बजे धामनोद की तरफ से इंदौर की ओर जा रहे ट्राले RJ 20 GC 4151 में गणपति घाट चढ़ने के दौरान अचानक आग लग गई।
ट्राले का केबिन धू-धू कर जलने लगा। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जा रहा है कि घाट चढ़ने के दौरान शार्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लगी थी।
40 मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड —
ट्राले में आग लगने के करीब 40 से 45 मिनट बाद इंदौर जिले के मानपुर से फायर ब्रिगेड सबसे पहले पहुंची।
इसके बाद धार जिले के धरमपुरी की फायर करीब एक से डेढ़ घंटे बाद एवं खरगोन जिले की महेश्वर की फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।
गणपति घाट के समीप 13 किलोमीटर दूर धामनोद में फायर ब्रिगेड नहीं होने के कारण करीब 35-40 किलोमीटर के आसपास की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया।
इससे आने में काफी समय लग गया। इस कारण वाहन का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
गनीमत रही कि मानपुर की फायर ब्रिगेड ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
वरना ट्राले में लाखों रुपये का गेहूं भरा हुआ था, जो आग की चपेट में आने से लाखों रुपये का नुकसान हो जाता।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन