08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Vijay Shah said the court did not give time, the matter is about the comment on Colonel Sofia Qureshi

Vijay Shah said the court did not give time, the matter is about the comment on Colonel Sofia Qureshi

विजय शाह बोले कोर्ट ने समय नहीं दिया, मामला कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी का

जबलपुर। हाई कोर्ट ने आपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई की। इसी के साथ सख्ती बरतते हुए प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के विरुद्ध तत्काल एफआईआर के निर्देश दिए। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने साफ किया कि हर हाल में बुधवार को शाम तक एफआईआर हो जानी चाहिए।

अन्यथा गुरुवार सुबह डीजीपी के विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई होगी। कोर्ट ने महाधिवक्ता कार्यालय को निर्देश दिया कि आदेश की प्रति अविलंब डीजीपी को भेजें। ऐसा इसलिए ताकि निर्देश का पालन संभव हो। कोर्ट ने 15 मई को मामला टाप आफ द लिस्ट सुनवाई के लिए रखा है। रजिस्ट्रार आईटी से अपेक्षा की है कि मंत्री विजय शाह ने महिला सैन्य अधिकारी के विरुद्ध जो बयान दिया है, उसकी विडियो लिंक कलेक्ट कर कोर्ट के पटल पर रखें। राज्य की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह खडे हुए।

कोर्ट ने समय नहीं दिया

  • उन्होंने सरकार से इंस्ट्रक्शन प्राप्त करने के लिए समय दिए जाने पर बल दिया। किन्तु कोर्ट ने समय नहीं दिया।
  • इस मामले में कोर्ट ने नईदुनिया जबलपुर संस्करण सहित अन्य मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान आधारित सुनवाई प्रारम्भ की है।
  • कोर्ट ने कहा है कि मंत्री शाह रायकुंडा गांव, आंबेडकर नगर, मऊ गए थे, जहां उन्होंने सेना की वरिष्ठ अधिकारी की गरिमा के विरुद्ध अत्यंत अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया।
  • कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई विवादित टिप्‍पणी के बाद मध्‍य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुसीबत में और घिरते जा रहे हैं।
  • बीती रात जहां भाजपा ने उन्‍हें समझाइश दी, वहीं आज कांग्रेस ने चौतरफा विरोध का मोर्चा खोल दिया है। इस बीच अब खबर ये भी आई है कि हाईकोर्ट ने भी इस पर संज्ञान लेकर कड़ा रवैया अपनाया है।
  • कल डीआईजी को हाजिर होने निर्देश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स पर संज्ञान लिया गया था।
  • न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ के समक्ष राज्य की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह खड़े हुए। फिलहाल, विस्तृत आदेश प्रतीक्षित है।

कांग्रेस हुई हमलावर, खोला विरोध का मोर्चा

विजय शाह के बयान के मामले पर मध्‍य प्रदेश कांग्रेस सक्रिय हो गई है। आज कांग्रेस ने अपने एक्‍स हैंडल पर एक से अधिक पोस्‍ट किये। एक पोस्‍ट में लिखा कि आज भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने श्यामला हिल्स पुलिस थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने हेतु आवेदन दियाI कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान देश की सेना का अपमान हैI पूरा देश इस बयान से आहत हैI

इस दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पीसी शर्मा, संगठन उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी जी, विधायक आरिफ मसूद जी, मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक जी, वरिष्ट नेता माणक अग्रवाल जी, भोपाल शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल जी, NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अजिता बाजपेयी पांडे जी सहित नेतागण उपस्थित थेI

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पत्र लिखकर विजय शाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान पर रोक लगाने के लिए गाइड लाइन बनानी चाहिए। यह भी चेतावनी दी है कि शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नहीं किया जाता है, तो पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!