लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास… पक्ष में 288, विपक्ष में पड़े 232 वोट; राज्यसभा अगला पड़ाव।
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल 2024 बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद पास कर दिया गया। इस बिल पर वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया, जिनमें से 288 सांसदों ने पक्ष में और 232 सांसदों ने विपक्ष में वोट डाला।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल का नाम यूनीफाइड वक्फ मैनेजमेंट इम्पावरमेंट, इफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट (यूनीफाइड वक्फ) रखा है। अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा।
चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध जताया और बिल को फाड़ते हुए कहा कि इसका उद्देश्य मुसलमानों को अपमानित करना है। उन्होंने इसे गांधी की तरह फाड़ने की बात की।
गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि इस बिल में कोई ऐसा प्रावधान नहीं है जो गैर-इस्लामिक हस्तक्षेप की अनुमति दें। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बैंक की राजनीति के तहत माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है।
कांग्रेस की ओर से सांसद तरुण गोगोई ने पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि सरकार वक्फ बिल पर गलत जानकारी दे रही है। तीसरे नंबर पर सत्ता पक्ष की ओर से रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात रखी।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ की संपत्ति लूटने नहीं देंगे। यह बिल धर्म नहीं, संपत्ति से जुड़ा है। वक्फ बिल किसी भी तरह से संविधान के खिलाफ नहीं है।
अखिलेश यादव बोले- वक्फ बिल सरकार की नाकामी छुपाने की कोशिश
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि वक्फ बिल के जरिए मोदी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने की कोशिश कर रही है। सपा प्रमुख ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन नहीं होने, प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों का आंकड़ा छुपाने का और चीन द्वारा सीमा पर हथियाई गई जमीन का भी जिक्र किया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुद्दे पर अमित शाह ने दिया जवाब
अखिलेश यादव ने हल्के-फुल्के अंदाज में सवाल उठाया कि भाजपा में अंदरखाने कुछ न कुछ चल रहा है। यही कारण है कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव नहीं हो पा रहा है।
इस पर केंद्रीय गृह मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा है, जहां करोड़ों कार्यकर्ताओं के बीच से अध्यक्ष का चुनाव होगा। विपक्ष की पार्टियों के समान नहीं, जहां चार-पांच लोगों के बीच ही अध्यक्ष चुना जाना है।
ओवैसी की पार्टी ने दी धमकी
वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पेश किए जाने से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के दिल्ली प्रमुख शोएब जमाई ने धमकी दी। शोएब जमाई ने एक्स पर लिखा कि वक्फ संशोधन बिल जबरन थोपा गया, तो राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा।
शोएब जमाई ने फिर से शाहीन बाग जैसा आंदोलन करने की धमकी देते हुए लिखा कि पिछली बार जहां से आंदोलन खत्म हुआ था, वहीं से शुरू किया जाएगा।
यूपी के शहरों में फ्लैग मार्च, मुंबई में भी अलर्ट
- वक्फ संशोधन बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन की आशंका के बीच कई राज्यों में अलर्ट है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के शहरों में पुलिस चौकन्नी है। बीती रात कुछ शहरों में फ्लैग मार्च भी किया गया।
- इसी तरह, महाराष्ट्र के संवेदनशील इलाकों में भी अलर्ट है। मुंबई में पुलिस सीसीटीवी से नजर रख रही है। बिल का विरोध करने के लिए मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन का एलान किया है।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक