20/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Attack in broad daylight, more than 20 masked miscreants vandalized the cafe.

Attack in broad daylight, more than 20 masked miscreants vandalized the cafe.

दिनदहाड़े हमला, कैफे में 20 ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़

नर्मदापुरम रोड स्थित मिसरोद के मैजिक स्पॉट कैफे में हुई तोड़फोड़ के मामले में मिसरोद पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सेज यूनिवर्सिटी के इन छात्रों ने रविवार को हुई मारपीट का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात कैफे में धावा बोला था।

भोपाल। नर्मदापुरम रोड स्थित मिसरोद के मैजिक स्पॉट कैफे में हुई तोड़फोड़ के मामले में मिसरोद पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सेज यूनिवर्सिटी के इन छात्रों ने रविवार को हुई मारपीट का बदला लेने के लिए मंगलवार देर रात कैफे में धावा बोला था। पुलिस के मुताबिक हमलावरों में योगेंद्र उर्फ योगी, निखिल पटेल समेत कुल 15 से अधिक युवक शामिल थे।

रविवार को सेज यूनिवर्सिटी के बाहर हुआ था विवाद —

घटना के पीछे की वजह एक पुराना कॉलेज विवाद बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कैफे संचालक के भाई मोहित गोस्वामी, उनके दोस्त अभिषेक राजपूत और युवराज पटेरिया का सेज यूनिवर्सिटी के छात्र योगेंद्र उर्फ योगी से झगड़ा चल रहा था।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!