02/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

विजय सिंह चौहान क्षत्रिय राजपूत संगठन के नगर अध्यक्ष मनोनीत।

धार। (जसप्रीत सिंह डंग) राजपूत समाज धार नगर का पारिवारिक दशहरा मिलन समारोह क्षत्रिय राजपूत संगठन द्वारा धार के निजी गार्डन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूवात माँ जगदम्बा ओर महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर की गई। साथ ही शस्त्र पूजन भी किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विजय सिंह चौहान को क्षत्रिय राजपुत संगठन का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Dussehra meeting ceremony concluded with weapon worship
Dussehra meeting ceremony concluded with weapon worship

कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्रसिंह चौहान, राजेन्द्रसिंह चौहान, अभिषेकसिंह राठौड़, दिनेश ठाकुर, नितेशसिंह चौहान, अजयसिंह चौहान द्वारा किया गया।

समाज की उभरती हुई प्रतिभाओं का सम्मान धार नगर के वरिष्ट जनों एवं क्षत्राणियो द्वारा किया गया। अपनी संस्कृति को देखते हुए संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में घूमर नृत्य की शानदार प्रस्तुति भी रखी।

Dussehra meeting ceremony concluded with weapon worship
Dussehra meeting ceremony concluded with weapon worship

संगठन के उद्देश्य ओर आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमो की सूचना मंच से दी गयी। जिसमे घुड़सवारी ओर तलवारबाजी ओर साफा बांधने जैसे अलग अलग विषयो पर समाज के बच्चो के लिए समय समय पर क्लासेस लगाने की बात कही गयी।

आभार क्षत्रिय राजपूत संगठन के अध्यक्ष विजयसिंह चौहान द्वारा माना गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी