विजयादशमी के पावन पर्व के निमित्त हजारों संख्या में कदम ताल मिलाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन निकाला।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजया दशमी के निमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। समस्त स्वयं सेवक बड़ी स्कूल प्राँगण पर एकत्रित हुए ध्वज प्रणाम प्रार्थना कर राजगढ़ खण्ड के सावन कर्मा द्वारा बौद्धिक दिया गया।

जिसमें समरस हिन्दू समाज ही वैभव शाली भारत की नींव है आज संघ अपने स्थापना के 98 वर्ष पूर्ण कर रहा है, इसलिए पूरा विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है। तत्पश्चात् घोष वर्ग के साथ स्वयंसेवक अनुशासित रूप में कदम ताल करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते निकले। जँहा जगह जगह समस्त हिन्दू समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया पथ संचलन का समापन बड़ी स्कूल प्राँगण में हुआ।
और भी खबरें (More News)
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान
जिले के राजनीतिक समीकरण क्या कहते हैं…..?
युवती की फर्जी इंस्टाग्राम ID बनाकर अश्लील फोटो, विडियो किए शेर