18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

पुष्प वर्षा कर जगह-जगह भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया

विजयादशमी के पावन पर्व के निमित्त हजारों संख्या में कदम ताल मिलाते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन निकाला।

सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजया दशमी के निमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकला। समस्त स्वयं सेवक बड़ी स्कूल प्राँगण पर एकत्रित हुए ध्वज प्रणाम प्रार्थना कर राजगढ़ खण्ड के सावन कर्मा द्वारा बौद्धिक दिया गया।

A grand welcome was given at various places by showering flowers.

जिसमें समरस हिन्दू समाज ही वैभव शाली भारत की नींव है आज संघ अपने स्थापना के 98 वर्ष पूर्ण कर रहा है, इसलिए पूरा विश्व भारत को आशा भरी नजरों से देख रहा है। तत्पश्चात् घोष वर्ग के साथ स्वयंसेवक अनुशासित रूप में कदम ताल करते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से होते निकले। जँहा जगह जगह समस्त हिन्दू समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया पथ संचलन का समापन बड़ी स्कूल प्राँगण में हुआ।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.